जींद -!- हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की बैठक शनिवार को अक्षरभवन में हुई। इसमें सरकार द्वारा शिक्षा नियमों में बदलाव कर मुख्याध्यापक की पदोन्नति में वरिष्ठता को नजरअंदाज करते हुए मेरिट आधारित पदोन्नति करने का विरोध किया है। बदलाव के विरोध में संघ द्वारा बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया और रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जींद, करनाल, कैथल व पानीपत जिलों के प्रधान, सचिव आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
संघ उपाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि संघर्ष के निर्णयानुसार 24 जुलाई से 30 जुलाई तक जिलावार प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजे जाएंगे। 24 जुलाई को सिरसा, रोहतक, पंचकुला व कुरुक्षेत्र में, 26 जुलाई को फतेहाबाद, पलवल, गुडग़ांव, पानीपत, 27 को हिसार, फतेहाबाद, मेवात, कैथल, झ'जर तथा 30 जुलाई को भिवानी, अंबाला, करनाल, जींद व सोनीपत जिले में प्रदर्शन कर अध्यापक ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में बलबीर सिंह, जगतार सिंह, सुमित्रा, अनिल, सतबीर शर्मा, संजीव सिंगला, बलराज सिंह, सतबीर गोयत व सतबीर कुंडू आदि अध्यापक नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
संघ उपाध्यक्ष महताब सिंह मलिक ने बताया कि संघर्ष के निर्णयानुसार 24 जुलाई से 30 जुलाई तक जिलावार प्रदर्शन कर उपायुक्तों के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजे जाएंगे। 24 जुलाई को सिरसा, रोहतक, पंचकुला व कुरुक्षेत्र में, 26 जुलाई को फतेहाबाद, पलवल, गुडग़ांव, पानीपत, 27 को हिसार, फतेहाबाद, मेवात, कैथल, झ'जर तथा 30 जुलाई को भिवानी, अंबाला, करनाल, जींद व सोनीपत जिले में प्रदर्शन कर अध्यापक ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में बलबीर सिंह, जगतार सिंह, सुमित्रा, अनिल, सतबीर शर्मा, संजीव सिंगला, बलराज सिंह, सतबीर गोयत व सतबीर कुंडू आदि अध्यापक नेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए।