MDU बीएड परीक्षा 30 जून से
महर्षी दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीएड की वार्षिक परीक्षाएं 30 जून से शुरू होंगी। सभी परीक्षाएं सायंकालीन सत्र में दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होंगी। हरियाणा प्राईवेट कॉलेज फेडरेशन के अध्यक्ष और महाराणा प्रताप कॉलेज आफॅ एजुकेशन के चेयरमैन ठाकुर अत्तरलाल ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी बीएड की डेटशीट के अनुसार बीएड का पहला पेपर एजूकेशन फिलोसाफिकल एंड सोशियोलाजीकल बेसिस ऑफ एजुकेशन 30 जून को, दूसरा लर्नर लर्निग एंड कॉगनिशन और साइकोलॉजी आफ टीचिंग एंड लर्निग ओल्ड 2 जुलाई को, तीसरा पेपर ए सैकेंडरी एजुकेशन इन इडिया और सकेंडरी एजुकेशन एंड स्कूल मैनेजमैंटओल्ड, तीसरा पेपर-बी के तहत एजुकेशन आफ एक्सेप्सनल चिल्ड्रन ओल्ड, योगा एजुकेशन,पॉपुलेशन एजुकेशन आदि अन्य विषयों के पेपर 4 जुलाई को होंगे। चौथा पेपर एजुकेशनल टैक्नोलाजी ओल्ड और चौथा ए पेपर करिकुलम एंड स्कूल मेनेजमैंट न्यू 6 जुलाई को होगा। चौथा-बी पेपर इनक्लूसिव एजुकेशन न्यू 9 जुलाई, 5वा पेपर इफारमेशन कम्यूनिकेशन एंड एजुकेशनल टेकनेलाजी न्यू 11 जुलाई, टीचिंग ऑफ इग्लिश, पंजाबी, संस्कृत के ओल्ड व न्यू पेपर 13 जुलाई, टीचिंग ऑफ लाइफ साइस, इकोनामिक्स, ज्योग्राफी, म्यूजिक के ओल्ड व न्यू पेपर और कंप्यूटर साइसन्यू का पेपर 16 जुलाई को, टीचिंग आफ सोशल स्टडीज, फिजीकल साइस, सिविक्स, हिस्ट्री के ओल्ड व न्यू पेपर18 जुलाई, टीचिंग आफ कामर्स, होम साईस व आर्ट के ओल्ड व न्यू पेपर 20 जुलाई, टीचिंग आफ मैथ व टीचिंग आफ हिदी के ओल्ड व न्यू पेपर 23 जुलाई को होंगे।Complete Guide