जयपुर/अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस (प्री) परीक्षा में गुरुवार को कई गड़बड़ियां सामने आई। भौतिक विज्ञान की सी और डी सीरीज के पेपर में 15 से 20 सवाल रिपीट पाए गए।
बाद में ए और बी सीरीज के पेपर देकर परीक्षा हुई। जयपुर और बांसवाड़ा में इसके लिए एक घंटे अतिरिक्त समय दिया गया। डूंगरपुर में दुबारा परीक्षा हुई। उदयपुर में इस मामले पर सी व डी सीरीज वाले अभ्यर्थियों की ए व बी सीरीज के परीक्षार्थियों से झड़प हो गई।
जोधपुर में एक को नकल करते पकड़ा
जोधपुर में दो अभ्यर्थियों के पास मोबाइल पाए गए जबकि एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया। जयपुर के मानसरोवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चार्जशीटेड रोडवेज कर्मी नारायण मिश्रा परीक्षा में डच्यूटी दे रहा था। हालांकि शिकायत के बाद आयोग ने उसे हटा दिया। मिश्रा को डेढ़ साल पहले रोडवेज भर्ती में संदिग्ध भूमिका के चलते चार्जशीट मिली थी। परीक्षा में राज्यभर में 1133 केंद्रों पर 3,87,887 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2,55,048 ने परीक्षा दी।
बाद में ए और बी सीरीज के पेपर देकर परीक्षा हुई। जयपुर और बांसवाड़ा में इसके लिए एक घंटे अतिरिक्त समय दिया गया। डूंगरपुर में दुबारा परीक्षा हुई। उदयपुर में इस मामले पर सी व डी सीरीज वाले अभ्यर्थियों की ए व बी सीरीज के परीक्षार्थियों से झड़प हो गई।
जोधपुर में एक को नकल करते पकड़ा
जोधपुर में दो अभ्यर्थियों के पास मोबाइल पाए गए जबकि एक अभ्यर्थी नकल करते पकड़ा गया। जयपुर के मानसरोवर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चार्जशीटेड रोडवेज कर्मी नारायण मिश्रा परीक्षा में डच्यूटी दे रहा था। हालांकि शिकायत के बाद आयोग ने उसे हटा दिया। मिश्रा को डेढ़ साल पहले रोडवेज भर्ती में संदिग्ध भूमिका के चलते चार्जशीट मिली थी। परीक्षा में राज्यभर में 1133 केंद्रों पर 3,87,887 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2,55,048 ने परीक्षा दी।