करनाल : हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से वरिष्ठता क्रमांक के आधार पर मिडिल स्कूल के हेडमास्टर पद पर पदोन्नति की मांग की है। एसोसिएशन कार्यालय में हुई बैठक में शिक्षकों ने मांगों व समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।
जिला प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि जब से शिक्षा विभाग शुरू हुआ तब से ही वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दी जा रही है। मास्टर के अनुभव व कार्य करने की क्षमता ही उसे इस काबिल बनाती है कि वह अपने कार्य को ठीक अंजाम दे सके न कि 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उन्हें कार्य करने की क्षमता देता है। एसोसिएशन मांग करती है कि 50 प्रतिशत अंक जो प्रमोशन की शर्त रखी गई है उसे हटाया जाए अन्यथा एसोसिएशन लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी। इस संदर्भ में 22 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुबह दस से 12 बजे तक मास्टर धरना देंगे। खंड प्रधान सुकरम पाल ने कहा एलटीसी व प्रमोशन के लिए प्रतिनिधि मंडल डीईईओ उदय प्रताप सिंह से मिला और उन्होंने संबंधित मामलों का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया है। मौके पर शम्मी मल्होत्रा, पालाराम, सुरेश कुमार, राममेहर मलिक, कर्मवीर, कृष्ण यादव, कालीदास, रविंद्र राणा, राकेश राणा, बृजमोहन, जसपाल, कृपाल व सतीश कश्यप मौजूद थे।
जिला प्रधान करनैल सिंह ने कहा कि जब से शिक्षा विभाग शुरू हुआ तब से ही वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन दी जा रही है। मास्टर के अनुभव व कार्य करने की क्षमता ही उसे इस काबिल बनाती है कि वह अपने कार्य को ठीक अंजाम दे सके न कि 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करके उन्हें कार्य करने की क्षमता देता है। एसोसिएशन मांग करती है कि 50 प्रतिशत अंक जो प्रमोशन की शर्त रखी गई है उसे हटाया जाए अन्यथा एसोसिएशन लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी। इस संदर्भ में 22 जून को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुबह दस से 12 बजे तक मास्टर धरना देंगे। खंड प्रधान सुकरम पाल ने कहा एलटीसी व प्रमोशन के लिए प्रतिनिधि मंडल डीईईओ उदय प्रताप सिंह से मिला और उन्होंने संबंधित मामलों का जल्द निपटारा करने का आश्वासन दिया है। मौके पर शम्मी मल्होत्रा, पालाराम, सुरेश कुमार, राममेहर मलिक, कर्मवीर, कृष्ण यादव, कालीदास, रविंद्र राणा, राकेश राणा, बृजमोहन, जसपाल, कृपाल व सतीश कश्यप मौजूद थे।
Complete Guide