सन्ता अपनी पुरानी मारूति बेचना चाहता था जो एक लाख कि.मी. से भी अधिक चल चुकी थी।
चूंकि कोई उसे खरीदने को तैयार नहीं था...
वो अपने दोस्त बंता के पास पहुंचा और उसे बेचने के लिए मदद मांगी।
बंता ने उसे सलाह दी कि वो कार के 'स्पीडोमीटर' की संख्या को 30000 के करीब कर दे, ताकि वह अपने किसी ग्राहक को कह सके कि गाड़ी का इस्तेमाल बहुत कम हुआ है।
सन्ता को सुझाव पसन्द आया।
कुछ हफ्ते बाद बंता उससे मिला और उसने जानना चाहा कि वो कार निकाल पाया या नहीं।
सन्ता ने जवाब दिया "तुम पागल हो क्या। कौन अपनी कार बेचेगा जो केवल 30000 कि.मी. चली हो।"
Complete Guide