नई दिल्ली। डीयू में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ लिस्ट में ही टॉप कॉलेजों में पापुलर कोर्सेज में नो एंट्री का बोर्ड लगने जा रहा है।
इन कॉलेजों में एसआरसीसी, मिरांडा हाउस, हंसराज, खालसा व किरोड़ीमल कॉलेज का नाम मुख्य तौर पर शामिल है। गुरुवार को दाखिले का आखिरी दिन है और दो दिनों में जिस तरह से दाखिले हुए है उसे देखते हुए कॉलेज तैयारी कर रहे हैं कि दूसरी कटऑफ जारी ही न की जाए। इसलिए यदि अभी तक दाखिला नहीं लिया है तो आखिरी दिन दाखिला करा लें।
एसआरसीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.पीसी जैन ने बताया कि बी.कॉम ऑनर्स की कुल 501 सीटों के लिए 533 दाखिले हो चुके हैं और तीसरा दिन अभी बाकी है।
सामान्य श्रेणी में बी.कॉम ऑनर्स की 252 सीटों के लिए 295 दाखिले हो चुके हैं जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स में कुल 123 सीटों में शामिल सामान्य श्रेणी की 62 सीटों में से 53 भर चुकी है।
डॉ.जैन ने साफ किया कि बी.कॉम ऑनर्स में दूसरी कटऑफ में दाखिले बंद होना लगभग तय है जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स की स्थिति गुरुवार को साफ होगी।
मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ.प्रतिभा जौली ने बताया उनके कॉलेज में केमिस्ट्री, फिजिक्स व लाइफ साइंसेस सहित ज्योग्राफी, सोशलॉजी व राजनीति विज्ञान की दूसरी कटऑफ मुश्किल है।
कॉलेज में 947 सीटों के लिए दो दिन में ही 512 दाखिले हो चुके है। कैम्पस कॉलेजों में शुमार श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बी.कॉम प्रोग्राम व ऑनर्स, हंसराज कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, फिजिकल व लाइफ सांइसेस, किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए ज्योग्राफी व बी.ए. प्रोग्राम में ही दाखिले फुल होने जा रहे है। साफ है कि यहां भी दूसरी कटऑफ में ही नो एंट्री होने जा रही है।
दस फीसदी होते हैं अतिरिक्त दाखिले
एक से दूसरी कटऑफ के बीच कॉलेजों में दाखिलों की अदला-बदली से निर्धारित सीटें खाली न रह जाएं, इसका भी इंतजाम पहले ही कर लिया जाता है। नो एंट्री का बोर्ड लगाने वाले कॉलेज ऐसी स्थिति से निपटने के लिए निर्धारित सीटों से 10 फीसदी ज्यादा दाखिले करते हैं।
Complete Guide