अब सबसे शक्तिशाली कैमरे वाला स्मार्टफोन
नोकिया प्योरव्यू 808 स्मार्टफोन में है 512 एमबी रैम के साथ सिंगल कोर 1.3 गीगा हर्ट्ज मोबाइल प्रोसेसर। नोकिया ने इस फोन में प्योरव्यू नाम की नवीनतम कैमरा तकनीक के साथ बड़ा 41 मेगापिक्सल कैमरा लगाया है। इस कैमरे को नोकिया और कार्ल जेसिस ने विकसित किया है।
फोन में है -
डिस्प्ले: 4 इंच
कैमरा: प्योरव्यू प्रो इमेजिंग तकनीक के साथ 41 मेगापिक्सल कैमरा।
वजन: 169 ग्राम
टॉक टाइम: 6.5 घंटे (अधिकतम 3 टॉक टाइम)