ON GREAT DEMAND OF STUDENTS, WE ARE PROVIDING LINKS FOR MANY COMPETITION TEST PAPERS HERE NOW GET YOURSELF FULLY PREPARED FOR EVERY EXAM...
ब्लड डोनेट करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
ब्लड डोनेट करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल
कोई दुर्घटना हो या बड़ी सर्जरी, रक्त की जरूरत कभी भी हो सकती है। ऐसी किसी भी परिस्थिति में रक्तदान जीवनदान के समान है। लेकिन क्या आपको पता है कि रक्तदान के लिए कुछ जरूरी जानकारियां होनी चाहिए जिससे आपके इस जीवनदान को किसी प्रकार का संक्रमण न लगे। विश्व रक्तदान दिवस पर हम आपको ऐसी ही कुछ जरूरी जानकारियां देंगे जिससे आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन सके।
कब पड़ती है रक्त की आवश्यकता?
किसी भी दुघर्टना या बड़ी सर्जरी के दौरान रक्त की क्षति को पूरा करने के लिए रक्तदान की जरूरत पड़ती ही है। इनके अलावा हेमोफीलिया जैसी बीमारी में भी कई बार रक्त की जरूरत पड़ती है, जिसमें रक्त ठहरता ही नहीं। कई बार गंभीर रोगों में विशेषकर डेंगू में रक्त की प्लेटलेट्स की भी जरूरत पड़ती है। साथ ही किडनी के रोग, कैंसर और एनीमिया जैसे रोगों के लिए भी रक्त की आवश्यकता पड़ती है।
कौन कर सकता है रक्तदान?
रक्तदान के लिए कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
- डोनेट करने वाला 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष की आयु से कम हो।
-उसका हीमोग्लोबिन 12.5 से कम न हो।
-उसका वजन 45 किलो से कम न हो।
-वह एचआईवी संक्रमित न हो।
-रक्तदान के समय शरीर का तापमान सामान्य हो।
-कैंसर, हृदय रोग, सेक्सुअली ट्रांसमिटेड रोग व टीबी जैसे गंभीर रोग न हों।
-रक्तदान से 72 घंटे पहले तक उसने अल्कोहल, रेबीज का टीका, एंटीबायोटिक्स आदि न लिए हों।
-पिछले तीन सालों में उसे पीलिया नहीं हुआ हो।
-पिछले छह महीनों में उसने गर्भपात न करवाया हो।
-पिछले छह महीनों में उसने टैटू, एक्यूपंचर न करवाया हो और न ही दांत उखड़वाया हो।
रक्तदान की प्रक्रिया
रक्तदान के लिए 350 मिलीलीटर से ज्यादा रक्त नहीं लिया जाता। एक सामान्य मनुष्य के शरीर में पांच से छह लीटर रक्त होता है और 24 से 48 घंटों में रक्त की पूर्ति हो जाती है। वहीं रेड ब्लड सेल्स की भरपाई में 56 दिन लगते हैं। यह बहुत ही सामान्य प्रक्रिया है जिस सावधानी से करें तो तीस मिनट में आप सफलता से रक्तदान कर सकते हैं।
कुछ जरूरी टिप्स
- यह जरूर जांच के लिए रक्तदान के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुई डिस्पोजेबिल है या नहीं।
- ध्यान रहे कि दो बार रक्तदान करने के बीच में कम से कम तीन माह का समय रहे।
- रक्तदान से कम से कम तीन घंटे पहले अच्छे से भोजन करें।
- रक्तदान के तुरंत बाद कुछ खाएं और जूस लें।
- रक्तदान से एक दिन पहले धूम्रपान न करें। आप इसके तीन घंटे बाद से चाहें तो धूम्रपान कर सकते हैं।