बीकॉम फस्र्ट ईयर में सिर्फ 33 फीसदी पास
रायपुर.पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीकाम भाग-1 की परीक्षा में केवल 33.54 फीसदी विद्यार्थी ही पास हो सके। कई ऐसे कॉलेज हैं जिनमें एक-दो विद्यार्थी ही सफल हो सके। ग्रामीण इलाकों के कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं जिनमें एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो सके।
विवि ने शुक्रवार की शाम डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीआरएसयू डॉट एसी डॉट आईएन पर नतीजे जारी किए। कुलसचिव केके चंद्राकर ने बताया कि इंटरनेट की मदद से छात्र-छात्राएं नतीजों की जानकारी ले सकते हैं। इंटरनेट पर अंकसूची डाउनलोड कर दी गई। इंटरनेट की अंकसूची के माध्यम से विद्यार्थी रविवि द्वारा निर्धारित केंद्रों में पुनर्गणना या पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीकॉम का परीक्षाफल पिछले साल भी इसी तरह से निराशाजनक रहा था। गत् वर्ष 35 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। इस बार नतीजों में एक फीसदी कमी आ गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में इक्के-दुक्के विद्यार्थी ही सफल रहे हैं। अभनपुर बेलभाठा कॉलेज, धमधा,गुरूर और अर्जुदा कॉलेज में एक एक परीक्षार्थी, डौंडी और घुमका कॉलेज से दो दो, माता कर्मा कॉलेज गुंडरदेही और पैरीगंगा के कॉलेज से तीन-तीन विद्यार्थी ही सफल हो सके। शहीद कौशल यादव कॉलेज गुंडरदेही, शासकीय कॉलेज कवर्धा, खैरागढ़ कॉलेज से चार-चार, छत्तीसगढ़ महतारी कॉलेज भखारा और सिहावा कॉलेज के पांच-पांच और शासकीय कॉलेज भखारा के छह, शासकीय कॉलेज भाटापारा सात, आर्य गल्र्स कॉलेज और गरियाबंद शासकीय कॉलेज से नौ-नौ परीक्षार्थी सफल रहे। ऐसी जानकारी है कि कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां से एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो सके हैं।
विवि ने शुक्रवार की शाम डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट पीआरएसयू डॉट एसी डॉट आईएन पर नतीजे जारी किए। कुलसचिव केके चंद्राकर ने बताया कि इंटरनेट की मदद से छात्र-छात्राएं नतीजों की जानकारी ले सकते हैं। इंटरनेट पर अंकसूची डाउनलोड कर दी गई। इंटरनेट की अंकसूची के माध्यम से विद्यार्थी रविवि द्वारा निर्धारित केंद्रों में पुनर्गणना या पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीकॉम का परीक्षाफल पिछले साल भी इसी तरह से निराशाजनक रहा था। गत् वर्ष 35 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे। इस बार नतीजों में एक फीसदी कमी आ गई।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कई कॉलेजों में इक्के-दुक्के विद्यार्थी ही सफल रहे हैं। अभनपुर बेलभाठा कॉलेज, धमधा,गुरूर और अर्जुदा कॉलेज में एक एक परीक्षार्थी, डौंडी और घुमका कॉलेज से दो दो, माता कर्मा कॉलेज गुंडरदेही और पैरीगंगा के कॉलेज से तीन-तीन विद्यार्थी ही सफल हो सके। शहीद कौशल यादव कॉलेज गुंडरदेही, शासकीय कॉलेज कवर्धा, खैरागढ़ कॉलेज से चार-चार, छत्तीसगढ़ महतारी कॉलेज भखारा और सिहावा कॉलेज के पांच-पांच और शासकीय कॉलेज भखारा के छह, शासकीय कॉलेज भाटापारा सात, आर्य गल्र्स कॉलेज और गरियाबंद शासकीय कॉलेज से नौ-नौ परीक्षार्थी सफल रहे। ऐसी जानकारी है कि कुछ ऐसे कॉलेज भी हैं, जहां से एक भी विद्यार्थी पास नहीं हो सके हैं।