नई दिल्ली, प्रेट्र : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सकीय संस्थानों में पढ़ाई के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी। इस साल सितंबर से एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ जाएंगी। मौजूदा समय में देश के 335 मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 41569 सीटें हैं, जो बढ़कर 41869 हो जाएंगी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सरकार ने पटना (बिहार), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), ऋषिकेश (उत्तराखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और भोपाल (मध्य प्रदेश) में इस साल एम्स जैसे आधा दर्जन चिकित्सकीय संस्थान खोलने और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है। इसी के चलते सीटें बढ़ाई गई हैं। इन आधा दर्जन संस्थानों में प्रत्येक को पहले साल एमबीबीएस के पचास छात्रों को दाखिला देने की अनुमति होगी। बाद में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। अर्थात आगामी वर्षो में इन चिकित्सा संस्थाओं में सालाना 600 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे। अफसरों के मुताबिक, नए संस्थानों में एम्स की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा-2012 में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ही मौका मिलेगा। इस साल की परीक्षा में तकरीबन 80 हजार लोग बैठे हैं और परीक्षा परिणाम आने वाला है।
Complete Guide