मौजूदा वित्त वर्ष में 9500 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
अगर आप देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में नौकरी करने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए बैंक एक खुशखबरी लेकर आया है। बैंक ने अपनी देश भर की ब्रांच के लिए भारी मात्रा में भर्ती करने जा रही है वो भी वर्तमान मंदी जैसे माहौल के बीच में। एसबीआई ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में 9500 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी।
बैंक का कहना है कि आने वाले वर्षों के दौरान रिटेल बैंकिंग पर मुख्य जोर होगा। बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नए मौकों और चुनौतियों पर नजर बनी हुई है। 31 मार्च 2012 को एसबीआई में 2,15,481 कर्मचारी थे जिनमें 80,404 अधिकारी और 95,715 लिपिक वर्ग के थे। शेष 39,362 उप-कर्मचारी थे।
बैंक की तरफ से इस तथ्य का खुलासा भी किया गया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसके कुल कर्मचारियों की संख्या में 7452 की कमी आई है लेकिन अब बैंक ने फैसला किया है कि बढ़ती जरूरत के मुताबिक 2012-13 के दौरान 9500 क्लर्कों की भर्ती की जाएगी।
बैंक का कहना है कि आने वाले वर्षों के दौरान रिटेल बैंकिंग पर मुख्य जोर होगा। बैंक के चेयरमैन प्रतीप चौधरी ने कहा है कि नए मौकों और चुनौतियों पर नजर बनी हुई है। 31 मार्च 2012 को एसबीआई में 2,15,481 कर्मचारी थे जिनमें 80,404 अधिकारी और 95,715 लिपिक वर्ग के थे। शेष 39,362 उप-कर्मचारी थे।
बैंक की तरफ से इस तथ्य का खुलासा भी किया गया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान इसके कुल कर्मचारियों की संख्या में 7452 की कमी आई है लेकिन अब बैंक ने फैसला किया है कि बढ़ती जरूरत के मुताबिक 2012-13 के दौरान 9500 क्लर्कों की भर्ती की जाएगी।