चंडीगढ़ : सी.बी.एस.ई. से संबंधित गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में 11वीं कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया 8 जून से शुरू होगी। वहीं रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून है।
11वीं कक्षा में दाखिले संबंधी किसी भी जानकारी के लिए स्टूडैंट हैल्पलाइन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं। यह जानकारी शिक्षा विभाग ने प्रैस विज्ञप्ति में दी। ऑफ लाइन प्रॉस्पैक्ट्स दाखिले के लिए स्टूडैंट गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-10, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-19, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-21, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-40, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-46 और गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मार्डन काम्पलैक्स, मनीमाजरा से ले सकते हैं। इन स्कूलों से प्रॉस्पैक्ट्स स्टूडैंट्स सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के बीच 120 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन फार्म भी इन स्कूलों में ही जमा करवा सकते हैं।
ऑनलाइन प्रॉस्पैक्ट्स : साथ ही स्टूडैंट्स प्रास्पैक्ट्स डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.सी.एच.डी.एजुकेशन.जी.ओ.वी.इन से डाऊनलोड भी कर सकते हैं।
11वीं कक्षा में दाखिले संबंधी किसी भी जानकारी के लिए स्टूडैंट हैल्पलाइन नंबरों पर भी कॉल कर सकते हैं। यह जानकारी शिक्षा विभाग ने प्रैस विज्ञप्ति में दी। ऑफ लाइन प्रॉस्पैक्ट्स दाखिले के लिए स्टूडैंट गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल सैक्टर-10, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-19, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-21, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-40, गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-46 और गवर्नमैंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल मार्डन काम्पलैक्स, मनीमाजरा से ले सकते हैं। इन स्कूलों से प्रॉस्पैक्ट्स स्टूडैंट्स सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के बीच 120 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही रजिस्ट्रेशन फार्म भी इन स्कूलों में ही जमा करवा सकते हैं।
ऑनलाइन प्रॉस्पैक्ट्स : साथ ही स्टूडैंट्स प्रास्पैक्ट्स डब्ल्यू.डब्ल्यू.डब्ल्यू.सी.एच.डी.एजुकेशन.जी.ओ.वी.इन से डाऊनलोड भी कर सकते हैं।