डीयू में दाखिला आवेदन का आज अंतिम दिन
सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय [डीयू] में दाखिले के लिए आवेदन का अंतिम मौका है। अगर चूक गए तो फिर दाखिले के लिए सालभर इंतजार करना होगा। कॉलेजों में दोपहर एक बजे तक, डाकघरों में शाम चार बजे तक और ऑनलाइन शाम पांच बजे तक छात्र दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जेएम खुराना का कहना है कि दाखिले के लिए प्री-एडमिशन रजिस्ट्रेशन फार्म को भरने के बाद एक बार ध्यान से जरूर पढे़ कि कहीं उसमें कुछ छूट तो नहीं रहा। सही तरीके से जांचने के बाद ही फार्म को जमा कराएं। क्योंकि एक बार फार्म जमा हो गया तो उसमें बदलाव और सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। प्रो. खुराना ने बताया कि रविवार को चार हजार से अधिक छात्रों ने घर बैठे ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन किया। डीयू साउथ कैंपस के डिप्टी डीन प्रो. दिनेश वाष्र्णेय ने कहा कि सोमवार को दाखिला फार्म जमा कराने का समय दोपहर एक बजे तक है।
Complete Guide