चंडीगढ़. शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने शिक्षकों के 15000 पदों पर भर्ती के आवदेन की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की पुष्टि वीरवार को कर दी। तारीख 10 व 15 जुलाई तक आगे बढ़ सकती है।
अध्यापक भर्ती बोर्ड कह रहा है कि अभी उनके पास अधिसूचना नहीं आई है। इस प्रक्रिया में हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल सहित कई राज्यों के युवा आवेदन कर रहे हैं। एफसी शिक्षा सुरीना राजन का कहना है कि तारीख बढ़ाने का काम बोर्ड का है। इन सबके बीच ऑनलाइन आवेदन का डाटा अब तक नहीं बदला है, हालांकि इसे बदला जाना है। ऐसे में आजकल में तारीख बढ़ाने की घोषणा हो जाएगी। बोर्ड इस प्रक्रिया को अंजाम देगा।
इधर, बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर नंदलाल पूनियां ने वीरवार को फिर इस बात को दोहराया कि उनके पास अधिसूचना नहीं पहुंची है। जैसे ही अधिसूचना पहुंचेगी, कार्रवाई कर दी जाएगी। अधिसूचना में बदली शर्तों के अनुरूप आवेदन नए सिरे से अपडेट होगा। एफसी यह बात पहले ही कह चुकी हैं कि यह काम बोर्ड का है। बोर्ड ही तारीख आगे बढ़ाएगा।
प्रारूप अपडेट जरूरी
इस मामले में शर्तें बदलने के बाद योग्य हुए अथ्यर्थी तभी आवदेन कर सकेंगे जब आवदेन का प्रारूप अपडेट होगा। ऑनलाइन आवदेन में वर्तमान में समस्या आ रही है। संभवत: एकाध दिनों में यह अपडेट हो जाएगा।
किसी को एडहॉक पदोन्नति न दें : मुख्य सचिव
चंडीगढ़ त्नहरियाणा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्ध किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए। चौधरी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, बोर्डो, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को संबोधित पत्र में कहा है कि सभी ग्रुप्स के पदों में ऐसी पदोन्नतियों पर प्रतिबंध लगाने के पहले से जारी निर्देशों की कई बार अनुपालना नहीं की गई। यह परंपरा प्रशासनिक तौर पर गलत है, लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाए कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्घ किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए।
अध्यापक भर्ती बोर्ड कह रहा है कि अभी उनके पास अधिसूचना नहीं आई है। इस प्रक्रिया में हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल सहित कई राज्यों के युवा आवेदन कर रहे हैं। एफसी शिक्षा सुरीना राजन का कहना है कि तारीख बढ़ाने का काम बोर्ड का है। इन सबके बीच ऑनलाइन आवेदन का डाटा अब तक नहीं बदला है, हालांकि इसे बदला जाना है। ऐसे में आजकल में तारीख बढ़ाने की घोषणा हो जाएगी। बोर्ड इस प्रक्रिया को अंजाम देगा।
इधर, बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर नंदलाल पूनियां ने वीरवार को फिर इस बात को दोहराया कि उनके पास अधिसूचना नहीं पहुंची है। जैसे ही अधिसूचना पहुंचेगी, कार्रवाई कर दी जाएगी। अधिसूचना में बदली शर्तों के अनुरूप आवेदन नए सिरे से अपडेट होगा। एफसी यह बात पहले ही कह चुकी हैं कि यह काम बोर्ड का है। बोर्ड ही तारीख आगे बढ़ाएगा।
प्रारूप अपडेट जरूरी
इस मामले में शर्तें बदलने के बाद योग्य हुए अथ्यर्थी तभी आवदेन कर सकेंगे जब आवदेन का प्रारूप अपडेट होगा। ऑनलाइन आवदेन में वर्तमान में समस्या आ रही है। संभवत: एकाध दिनों में यह अपडेट हो जाएगा।
किसी को एडहॉक पदोन्नति न दें : मुख्य सचिव
चंडीगढ़ त्नहरियाणा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्ध किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए। चौधरी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, बोर्डो, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को संबोधित पत्र में कहा है कि सभी ग्रुप्स के पदों में ऐसी पदोन्नतियों पर प्रतिबंध लगाने के पहले से जारी निर्देशों की कई बार अनुपालना नहीं की गई। यह परंपरा प्रशासनिक तौर पर गलत है, लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाए कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्घ किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए।
Complete Guide