अगर आपके पास है मोबाईल तो यह खबर आपके लिए है!
आपके पास अगर मोबाइल है और वो अचानक बिना स्विच दबाए ऑफ या ऑन हो जा रहा है या फिर हैंग कर जा रहा है तो आप सावधान हो जाईये. ऐसा नहीं कि यह सोच कर बेफिक्र हो जायें कि ऐसा होते रहता है या फिर अधिक देर तक बातचीत करने के कारण ऐसा हो गया होगा। नहीं, ऐसा नहीं है. यह आपके मोबाइल पर खतरनाक वायरस का हमला हो सकता है। यह हमला आपके मोबाइल को बेकार कर सकता है। रांची में ऐसे कई मामले अब तक सामने आये चुके हैं। इतना ही नहीं अगर आपका मोबाईल ज्यादा बैटरी खर्च करने लगा हो या पूरा चार्ज करने के बाद भी जल्द डिसचार्ज हो रहा हो तो यह किसी खतरनाक वायरस का हमला हो सकता है। ऐसे में मोबाइल में मौजूद जरूरी डेटा करप्ट भी हो सकते हैं।
कंप्यूटर विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे हमले कामवारियर वायरस के कारण हो रहे हैं। यह वायरस मैसेज से पहुंच रहे हैं. इस मैसेज को खोलते ही मोबाइल हैंग हो जाता है। इससे मोबाइल के डेटा का नुकसान तो होता ही है, साथ ही हार्डवेयर में भी खराबी आ जाती है।
हालांकि, अधिकतर वायरस मल्टी मीडिया मैसेज और ब्लूटूथ से ही आते हैं। इसमें पहले तो मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है और फिर अचानक मोबाइल काम करना बंद कर देता है।
ये हैं खतरनाक वायरस
काम वारियर, ट्रॉजन हार्स, स्क्ल, कैरे
कैसे बचें -
एंटी वायरस का उपयोग करें।
जिन साफ्टवेयरों के बारे में जानकारी न हो उन्हें इंस्टाल न करें।
जब डेटा का आदान-प्रदान करना हो तभी ब्लूटूथ ऑन करके शो ऑल करें।
फोन विजिबिल्टी को हिडन मोड में रखें।
कंप्यूटर से मोबाइल पर डेटा लेने से पहले अच्छी तरह जांच लें कि उसमें पहले से वायरस तो नहीं है।
कंप्यूटर विशेषज्ञों की मानें तो ऐसे हमले कामवारियर वायरस के कारण हो रहे हैं। यह वायरस मैसेज से पहुंच रहे हैं. इस मैसेज को खोलते ही मोबाइल हैंग हो जाता है। इससे मोबाइल के डेटा का नुकसान तो होता ही है, साथ ही हार्डवेयर में भी खराबी आ जाती है।
हालांकि, अधिकतर वायरस मल्टी मीडिया मैसेज और ब्लूटूथ से ही आते हैं। इसमें पहले तो मोबाइल की स्पीड कम हो जाती है और फिर अचानक मोबाइल काम करना बंद कर देता है।
ये हैं खतरनाक वायरस
काम वारियर, ट्रॉजन हार्स, स्क्ल, कैरे
कैसे बचें -
एंटी वायरस का उपयोग करें।
जिन साफ्टवेयरों के बारे में जानकारी न हो उन्हें इंस्टाल न करें।
जब डेटा का आदान-प्रदान करना हो तभी ब्लूटूथ ऑन करके शो ऑल करें।
फोन विजिबिल्टी को हिडन मोड में रखें।
कंप्यूटर से मोबाइल पर डेटा लेने से पहले अच्छी तरह जांच लें कि उसमें पहले से वायरस तो नहीं है।
Complete Guide