अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग अब विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से पहले मॉडल आंसर-की जारी करेगा। आयोग की गुरुवार को हुई बैठक में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण तथा कई स्तरों पर न्यायालयों के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया।
आयोग के उपसचिव आरएल सोलंकी के मुताबिक परिणाम घोषणा से पहले आंसर-की वेबसाइट पर डाली जाएगी। इस पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद आयोग द्वारा विशेषज्ञ समिति से राय लेकर परिणाम घोषित किया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर पद के लिए हुई परीक्षा से कर दी गई है।
Complete Guide