जुलाई में मिलेंगे डीएड के आवेदन
गुड़गांव। डीएड में दाखिले का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए राहत की खबर है। जुलाई महीने के दूसरे सप्ताह तक डीएड के आवेदन पत्र मिल सकते है। डीएड के दाखिले को लेकर विभाग में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि एक-दो बैठकों के बाद इस पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। इसके साथ ही इस बार सीटें बढ़ने के भी कयास लगाए जा रहे हैं।
बुधवार को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन के साथ चंडीगढ़ में हुई अधिकारियों की बैठक में यह संकेत मिले हैं। बैठक में एससीईआरटी की निदेशक स्नेहलता व डीएड प्रभारी अशोक यादव ने भाग लिया। अशोक यादव ने बताया कि अभी दाखिलों की तिथि तय नहीं हो पाई है। आवेदन पत्र कब से वितरित किए जाएंगे, इस पर जल्दी ही फैसला होने की उम्मीद है। उन्होंने अस्पष्ट रूप से कहा कि जुलाई में प्रक्रिया शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 16 जून से डीएड के आवेदन पत्रों का वितरण शुरू हो गया था। जुलाई में काउंसलिंग होने के बाद दाखिले आरंभ कर दिए गए थे। प्रदेश में फिलहाल कुल 350 कॉलेजों में डीएड की 20 हजार सीटें है।
बुधवार को शिक्षा विभाग की वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन के साथ चंडीगढ़ में हुई अधिकारियों की बैठक में यह संकेत मिले हैं। बैठक में एससीईआरटी की निदेशक स्नेहलता व डीएड प्रभारी अशोक यादव ने भाग लिया। अशोक यादव ने बताया कि अभी दाखिलों की तिथि तय नहीं हो पाई है। आवेदन पत्र कब से वितरित किए जाएंगे, इस पर जल्दी ही फैसला होने की उम्मीद है। उन्होंने अस्पष्ट रूप से कहा कि जुलाई में प्रक्रिया शुरू हो सकती है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष 16 जून से डीएड के आवेदन पत्रों का वितरण शुरू हो गया था। जुलाई में काउंसलिंग होने के बाद दाखिले आरंभ कर दिए गए थे। प्रदेश में फिलहाल कुल 350 कॉलेजों में डीएड की 20 हजार सीटें है।
Complete Guide