इलाहाबाद: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं भी अब अपनी जंची कॉपियां देख सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। एक विषय की कॉपी के लिए परीक्षार्थी को 500 रुपये शुल्क देना होगा। कक्षा 10 के जिन परीक्षार्थियों को लगता है कि उनको अपेक्षाकृत कम अंक मिले हैं, वे अपनी कॉपीकी फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 से 30 जून के बीच में कर सकते हैं। कक्षा 12 के परीक्षार्थी 27 जून से चार जुलाई के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Complete Guide