शिक्षा विभाग ने प्रदेश के लिपिकों, स्टेनो टाइपिस्ट और सांख्यिकी सहायकों को पदोन्नति का तोहफा प्रदान किया है। निदेशक सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा के द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार प्रदेश के 103 कर्मचारियों की पदोन्नति की गई है। लिपिकों, स्टेनो टाइपिस्ट और सांख्यिकी सहायकों को पदोन्नत कर सहायक बनाया गया है। निदेशालय द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार फतेहाबाद जिले के दो लिपिकों को सहायक के पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि चार अन्य लिपिकों को सहायक के पद पर पदोन्नत कर फतेहाबाद भेजा गया है। फतेहाबाद के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में तैनात लिपिक साधुराम और उच्च विद्यालय करनौली में तैनात रामकुमार को लिपिक से सहायक बना कर डीईओ कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा हिसार के गांव मिर्चपुर से कुलदीप सिंह, सातरोड़ से अरुणा, नाड़ा से राजबीर सिंह और सरसाना से बनारसी दास को सहायक के पद पर पदोन्नत कर फतेहाबाद भेजा गया है। बनारसी दास का स्थानांतरण बीईओ कार्यालय भूना में किया गया है। निदेशालय ने जल्द ही नियमानुसार इन कर्मचारियों को अपना कार्यभार संभालने के आदेश भी दिए गए है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आशा ग्रोवर ने कहा कि इससे जिला कार्यालय में कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और विभागीय कार्य को जल्द करने में लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि निदेशालय के आदेशानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।