अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (आरटेट) 2012 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाना तो शुरू कर दिया मगर आवेदनों की हार्ड कॉपी जमा कराने के लिए बोर्ड ने अब तक सेंटरों की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस है। बोर्ड इसके बारे में जल्द दिशा-निर्देश जारी करेगा। आरटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र प्रक्रिया जारी है।
शनिवार तक 11.5 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन अब अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर असमंजस है कि हार्ड कॉपी कहां जमा कराएं। बोर्ड ने गत वर्ष आरटेट के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन के साथ ही हार्ड कापी जमा कराने के लिए सेंटरों की भी घोषणा कर दी थी। इस बार अब तक बोर्ड ने यह घोषणा नहीं की है। अभ्यर्थी केवल चालान फार्म बैंक में जमा करा रहे हैं। हार्डकॉपी जमा नहीं की जा रही है।
अभ्यर्थी पर निर्भर रहेगा निर्भर:
बोर्ड ने इस बार व्यवस्था की है कि आरटेट 2011 की परीक्षा के अंकों में सुधार के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। अनेक अभ्यर्थियों के मन में अब यह शंका है कि वे आरटेट 2012 में प्रविष्ट होने के बाद आरटेट 2011 की तुलना में अंक कम लाए, तो फिर बोर्ड कौनसे अंक मानेगा? पूर्व में अधिक आए वो या फिर 2012 में कम अंक आए वो।
इस असमंजस को देखते हुए अनेक अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डर यही सता रहा है कि अगर पूर्व में आए अंक से भी कम रह गए, तो फिर कहीं के नहीं रहेंगे। सचिव मिरजूराम शर्मा का कहना है बोर्ड आरटेट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जारी करेगा। आरटेट 11 का प्रमाण पत्र भी अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है। अब अभ्यर्थी पर निर्भर है कि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा में कौन सा प्रमाण पत्र उपयोग में लेगा। इसमें समस्या नहीं आएगी।
'अभ्यर्थियों को आरटेट ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा कराने लिए अभी से चिंता की आवश्यकता नहीं है। वे अपने अध्ययन पर जोर दें। हार्डकॉपी जमा कराने के लिए बोर्ड जल्द ही प्रक्रिया व स्थान तय करेगा।'
मिरजूराम शर्मा, आरटेट समन्वयक
शनिवार तक 11.5 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन अब अभ्यर्थियों में इस बात को लेकर असमंजस है कि हार्ड कॉपी कहां जमा कराएं। बोर्ड ने गत वर्ष आरटेट के लिए मांगे ऑनलाइन आवेदन के साथ ही हार्ड कापी जमा कराने के लिए सेंटरों की भी घोषणा कर दी थी। इस बार अब तक बोर्ड ने यह घोषणा नहीं की है। अभ्यर्थी केवल चालान फार्म बैंक में जमा करा रहे हैं। हार्डकॉपी जमा नहीं की जा रही है।
अभ्यर्थी पर निर्भर रहेगा निर्भर:
बोर्ड ने इस बार व्यवस्था की है कि आरटेट 2011 की परीक्षा के अंकों में सुधार के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है। अनेक अभ्यर्थियों के मन में अब यह शंका है कि वे आरटेट 2012 में प्रविष्ट होने के बाद आरटेट 2011 की तुलना में अंक कम लाए, तो फिर बोर्ड कौनसे अंक मानेगा? पूर्व में अधिक आए वो या फिर 2012 में कम अंक आए वो।
इस असमंजस को देखते हुए अनेक अभ्यर्थी अंक सुधार के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें डर यही सता रहा है कि अगर पूर्व में आए अंक से भी कम रह गए, तो फिर कहीं के नहीं रहेंगे। सचिव मिरजूराम शर्मा का कहना है बोर्ड आरटेट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र जारी करेगा। आरटेट 11 का प्रमाण पत्र भी अभ्यर्थी के पास उपलब्ध है। अब अभ्यर्थी पर निर्भर है कि वे शिक्षक भर्ती परीक्षा में कौन सा प्रमाण पत्र उपयोग में लेगा। इसमें समस्या नहीं आएगी।
'अभ्यर्थियों को आरटेट ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जमा कराने लिए अभी से चिंता की आवश्यकता नहीं है। वे अपने अध्ययन पर जोर दें। हार्डकॉपी जमा कराने के लिए बोर्ड जल्द ही प्रक्रिया व स्थान तय करेगा।'
मिरजूराम शर्मा, आरटेट समन्वयक
Complete Guide