कुवि ने घोषित किए दो कक्षाओं के परीक्षा परिणाम
कुरुक्षेत्र : कुवि ने रविवारको दो कक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। कुवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि मार्च 2012में हुई बीए द्वितीय वर्ष की कंपार्टमेंट की परीक्षा में 4464 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिनमें से 1999 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2011 में हुई बीकॉम तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा में भाग लेने वाले 11692 परीक्षार्थियों में से 5360 पास हुए। कुवि के पीआरओ दविंद्र सचदेवा ने बताया कि दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैComplete Guide