लीजिए, आ गया देश का सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत सिर्फ चार हजार 999
मुंबई. ब्रिटेन का प्रतिष्ठित लैपटॉप ब्रांड ‘एसीआई’ भारतीय बाजार में अब तक की सबसे कम कीमत चार हजार 999 रुपए में लैपटॉप उतारने को तैयार है।
इसे भारतीय बाजार में एलाइड इंडिया कंप्यूटर्स इंटरनेशनल (एशिया) जून के मध्य में पेश करने जा रही है। रविवार को यह जानकारी एलाइड इंडिया कंप्यूटर्स के एमडी हीरजी पटेल ने दी। उन्होंने बताया कि 10 इंच स्क्रीन के साथ विंडोज प्लेटफार्म पर काम करने वाला यह देश का सबसे कम कीमत का लैपटॉप है।
पटेल ने बताया कि इसे चीन से आयात किया जाएगा। इस पर मुनाफे का मार्जिन बेहद कम रखा गया है। इसलिए इसकी कीमत इतनी कम हो गई है। उन्होंने बताया कि कंपनी नौ हजार 999 रुपए में लोअर मिड क्लास सेगमेंट के लैपटॉप भी पेश करेगी।
इसके अलावा 49 हजार 999 रुपए की कीमत में तीसरी पीढ़ी मॉडल भी पेश पेश किया जाएगा। इस मॉडल में इंटेल आई7 प्रोसेसर के साथ 32जीबी रैम दी गई है। यह भारत का सबसे तेज गेमिंग लैपटॉप है जिसमें पहली बार 8जीबी से ज्यादा रैम दी गई है।