जुलाई से कॉलेज एडमिशन शुरू
हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा परिणाम घोषित करने के बाद अब युवाओं का अगला लक्ष्य मनपसंद कॉलेजों में दाखिला लेने का है। दाखिलों के लिए मिशन एडमिशन 2 जुलाई से शुरू होगा। सभी कॉलेज 25 जून से फार्म देना शुरू करेंगे। युवा 2 जुलाई से फार्म भरकर कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे। सभी कॉलेजों में यही शेड्यूल रहेगा।
एमएम कॉलेज फतेहाबाद, महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा व इंदिरा गांधी महाविद्यालय टोहाना में विभिन्न कोर्सों के लिए अलग-अलग सीटें हैं। इन कॉलेजों ने दाखिलों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल जिले के कॉलेज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से जुड़ गए हैं।
सिर्फ फाइनल क्लासें ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध है। शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तहत पढ़ाई करके परीक्षा देंगे।
महिला महाविद्यालय में 2 हजार की जाएगी संख्या
महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा के प्राचार्य आरके शर्मा का कहना है कि इस बार महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल महाविद्यालय में 1600 छात्राएं विभिन्न कोर्स कर रही हैं। इस साल से इनकी संख्या में 400 का और इजाफा हो जाएगी। इनकी संख्या बढ़कर 2 हजार हो जाएगी।
एमएम कॉलेज में दो नए कोर्सों की उम्मीद
एमएम कॉलेज फतेहाबाद में इस साल दो नए कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। प्राचार्य डा. डीके कौशिक ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने एमए हिंदी और एमए पंजाबी कोर्सों के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन कर रखा है। इसके अलावा इस कॉलेज में जिले का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम निर्माणाधिन है और ऑडिटोरियम निर्माण अंतिम चरण में है।
एमएम कॉलेज फतेहाबाद, महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा व इंदिरा गांधी महाविद्यालय टोहाना में विभिन्न कोर्सों के लिए अलग-अलग सीटें हैं। इन कॉलेजों ने दाखिलों की तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल जिले के कॉलेज चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा से जुड़ गए हैं।
सिर्फ फाइनल क्लासें ही कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से संबद्ध है। शेष सभी कक्षाओं के विद्यार्थी चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के तहत पढ़ाई करके परीक्षा देंगे।
महिला महाविद्यालय में 2 हजार की जाएगी संख्या
महिला महाविद्यालय भोडियाखेड़ा के प्राचार्य आरके शर्मा का कहना है कि इस बार महाविद्यालय में छात्राओं की संख्या बढ़ेगी। फिलहाल महाविद्यालय में 1600 छात्राएं विभिन्न कोर्स कर रही हैं। इस साल से इनकी संख्या में 400 का और इजाफा हो जाएगी। इनकी संख्या बढ़कर 2 हजार हो जाएगी।
एमएम कॉलेज में दो नए कोर्सों की उम्मीद
एमएम कॉलेज फतेहाबाद में इस साल दो नए कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। प्राचार्य डा. डीके कौशिक ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने एमए हिंदी और एमए पंजाबी कोर्सों के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन कर रखा है। इसके अलावा इस कॉलेज में जिले का एकमात्र क्रिकेट स्टेडियम निर्माणाधिन है और ऑडिटोरियम निर्माण अंतिम चरण में है।