पटना। आईआईटी परीक्षा के बाद एआईईईई परीक्षा में भी सूबे के छात्रों का जलवा रहा। ब्रिलिएंट साइंस कोचिंग के निदेशक अजय कुमार पिंटू के अनुसार राज्य के छात्रों का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। उनके संस्थान से 20 हजार के अंदर रैंक वाले छात्रों की संख्या 243 हैं। वहीं विजन क्लासेज के कन्हैया सिंह ने बताया कि उनके संस्थान से बीस हजार के अंदर 210 छात्र और तीस हजार के अंदर लगभग साढ़े तीन सौ छात्र हैं।
जबकि मेंटर्स एडुसर्व संस्थान के आनंद जायसवाल ने दावा किया कि बिहार के टॉप 100 छात्रों में से उनके संस्थान के 11 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा कई छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। जिनमें सुजय चौबे को राज्य में 10वां, लीली कुमारी को 11वां और प्रिंस दिवाकर 20वां रैंक प्राप्त हुआ।
सफलता की हैट्रिक
कुमार अभिषेक ने बीते एक महीने के अंदर सफलता की हैट ट्रिक लगाई है। उसने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल किया। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में स्टेट टॉपर रहा और एआईईईई परीक्षा में राज्य में 5वां स्थान प्राप्त किया। सफलता की हैट्रिक लगाने वाले छात्रों की राज्य में कोई कमी नहीं है। मधेपुरा के भावेश कुमार ने आईआईटी के बाद पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और एआईईईई परीक्षा में सफल रहा।
मिलेगा अच्छा कॉलेज
मेंटर्स एडुसर्व संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि एआईईईई परीक्षा में 25 हजार के अंदर रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रदर्शन बेहतर माना जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्रों को एनआईटी में अच्छा ब्रांच मिल सकता है। जबकि 50 हजार के अंदर रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों का नामांकन अच्छे कॉलेजों में होता है।
जबकि मेंटर्स एडुसर्व संस्थान के आनंद जायसवाल ने दावा किया कि बिहार के टॉप 100 छात्रों में से उनके संस्थान के 11 छात्र शामिल हैं। इसके अलावा कई छात्रों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। जिनमें सुजय चौबे को राज्य में 10वां, लीली कुमारी को 11वां और प्रिंस दिवाकर 20वां रैंक प्राप्त हुआ।
सफलता की हैट्रिक
कुमार अभिषेक ने बीते एक महीने के अंदर सफलता की हैट ट्रिक लगाई है। उसने आईआईटी परीक्षा में सफलता हासिल किया। सीबीएसई 12वीं परीक्षा में स्टेट टॉपर रहा और एआईईईई परीक्षा में राज्य में 5वां स्थान प्राप्त किया। सफलता की हैट्रिक लगाने वाले छात्रों की राज्य में कोई कमी नहीं है। मधेपुरा के भावेश कुमार ने आईआईटी के बाद पश्चिम बंगाल इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा और एआईईईई परीक्षा में सफल रहा।
मिलेगा अच्छा कॉलेज
मेंटर्स एडुसर्व संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने बताया कि एआईईईई परीक्षा में 25 हजार के अंदर रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों का प्रदर्शन बेहतर माना जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे छात्रों को एनआईटी में अच्छा ब्रांच मिल सकता है। जबकि 50 हजार के अंदर रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों का नामांकन अच्छे कॉलेजों में होता है।