अब आ रहा है फेसबुक का मोबाइल!
जी हां, दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब मोबाइल के बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है। हांलाकि फेसबुक ने इसको लेकर अभई तक कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सुनने में आया है कि फेसबुक ने इसके लिए एचटीसी से हाथ मिलाया है। यही नहीं फेसबुक ने एप्पल के पूर्व इंजीनियरों को भी अपने मोबाइल के डिजाइन के काम में लगा दिया है। अभी इन्हें सिर्फ अफवाहें ही माना जा रहा है लेकिन माइकल बोनीकोवुस्की जो कि नोकिया और विंडोज 7 मोबाइल का डिजाइन बना चुके हैं, उनके मुताबिक फेसबुक का मोबाइल पूरी तरह से नीला होगा।
जैसा की फेसबुक की साइट का रंग भी है। इसके अलावा इसमें 4.7 इंच की स्क्रीन, 5 मेगापिक्सल फ्रंट और 8 मेगापिक्सल पीछे का कैमरा होगा जिससे वीडियो को अच्छी तरह अनुभव किया जा सके। हांलाकि यह सब सिर्फ अंदाजा लगाया जा रहा है लेकिन असल फेसबुक फोन कैसा होगा यह तो उसके आने के बाद ही पता चलेगा।