फेसबुक ने डाली रिश्तों में दरार
फेसबुक सोशल नेटवर्किंग साइट आप अपनी दिल की हर बात शेयर कर सकते हो, फेसबुक ने जहां जागरुकता फैलाई है, वहीं विवादों की जड़ भी बनी है। हाल ही में ऐसे कुछ घटनाएं सामने आई है। फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने प्रिसिला चान से शादी के बाद अपना फेसबुक स्टेटस अपडेट नहीं किया था। उन्होंने वहां शादी की तस्वीरें भी नहीं डालीं थीं। उधर, उनकी पत्नी चान ने तुरंत स्टेटस बदलकर खुद को मैरिड शो किया और शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं। दोनों के बीच सबकुछ ठीकठाक है, लेकिन ऐसे कई कपल ऐसे हैं जिनकी शादीशुदा जिंदगी में उनके फेसबुक स्टेटस ने खलबली मचा दी है।
तमिलनाडु में फेसबुक पर बेसिक इन्फो अपडेट न करने पर एक शख्स को तो उसकी पत्नी ने क्रूरता के आरोप में कोर्ट में घसीट लिया। वह अकेले नहीं हैं। डिवॉर्स ऐडवोकेट नीला गोखले बताती हैं पति की फेसबुक की लत और फेसबुक पर केवल महिलाओं को ही फ्रेंड बनाने से दुखी महिला अब तलाक के लिए उनके पास आई है।
चेन्नै के डिवॉर्स ऐडवोकेट आरती ने बताया कि अब फेसबुक पोस्ट और तस्वीरें भी कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश की जा रही हैं। फ्रेंड्स के पेज पर पोस्ट की गईं तस्वीरें इसमें प्रमुख हैं।
चेन्नै में एक महिला ने अपने फ्रेंड के किसी फ्रेंड के फेसबुक पेज पर अपने पति की एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर देखी तो वह सीधे कोर्ट जा पहुंची। उसका दावा था कि यह हाल की ही फोटो है। पति कोर्ट में आरोपों से इनकार करता फिर रहा है। दिल्ली की सीनियर ऐडवोकेट सुनील मित्तल कहते हैं, 'दोस्तों और यहां तक की खुद पति-पत्नी द्वारा खुद ही पोस्ट की गई तस्वीरें उन्हें तलाक की ओर ले जा रही हैं।'
तमिलनाडु में फेसबुक पर बेसिक इन्फो अपडेट न करने पर एक शख्स को तो उसकी पत्नी ने क्रूरता के आरोप में कोर्ट में घसीट लिया। वह अकेले नहीं हैं। डिवॉर्स ऐडवोकेट नीला गोखले बताती हैं पति की फेसबुक की लत और फेसबुक पर केवल महिलाओं को ही फ्रेंड बनाने से दुखी महिला अब तलाक के लिए उनके पास आई है।
चेन्नै के डिवॉर्स ऐडवोकेट आरती ने बताया कि अब फेसबुक पोस्ट और तस्वीरें भी कोर्ट में तलाक के लिए सबूत के तौर पर पेश की जा रही हैं। फ्रेंड्स के पेज पर पोस्ट की गईं तस्वीरें इसमें प्रमुख हैं।
चेन्नै में एक महिला ने अपने फ्रेंड के किसी फ्रेंड के फेसबुक पेज पर अपने पति की एक महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीर देखी तो वह सीधे कोर्ट जा पहुंची। उसका दावा था कि यह हाल की ही फोटो है। पति कोर्ट में आरोपों से इनकार करता फिर रहा है। दिल्ली की सीनियर ऐडवोकेट सुनील मित्तल कहते हैं, 'दोस्तों और यहां तक की खुद पति-पत्नी द्वारा खुद ही पोस्ट की गई तस्वीरें उन्हें तलाक की ओर ले जा रही हैं।'