सर्व शिक्षा अभियान व शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को गर्मी की छुट्टियों में विशेष ज्ञान देने के लिए शुक्रवार से समर कैंप का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत सुशीला भवन रोड स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला परियोजना समन्वयक सुषमा मुंजाल ने शिविर का उद्घाटन किया। स्कूल में छठी से आठवीं तक व विशेष बच्चों के लिए अलग से शिविर का आयोजन किया गया। विशेष बच्चों के लिए आयोजित हुए शिविर में बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रम, जीवन कौशल सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई। वहीं छठीं से आठवीं तक के बच्चों के लिए लगाए गए शिविर में बच्चों को रेड क्रास द्वारा फर्स्ट एड, डाक्टर द्वारा हेल्थ टिप्स, बैंक अधिकारी द्वारा बैंक आपरेशन की जानकारी दी गई। साथ ही इन्हें जीवन कौशल व सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में भी बताया गया। इस संबंध में डीपीसी सुषमा मुंजाल ने बताय कि जिले के 59 शिविर में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। 15 जून तक चलने वाले इस कैंप में पांच अनुसूचित बहुल क्षेत्र भी है। कैंप में खिलौने बनाना सीखा हिसार : राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय गावड़ हिसार में शुक्रवार को समर कैंप मनाया गया। इसका शुभारंभ प्रोडयूसर दूरदर्शन केंद्र हिसार के कीमती लाल ने किया। मुख्य अध्यापिका मीना मलिक ने बताया कि इस कैंप में बच्चों को नरम खिलौने, अचार बनाना, कढ़ाई, लोक नृत्य, एकल गीत व कविता सिखाई गई। इस दौरान अर्चना धीमान, मेवा सिंह, इंद्र सिंह, रामपित उपस्थित थे। बीईईओ हिसार-2 अनिता सिंगला ने समर कैंप का निरीक्षण किया। सेंट मैरिज स्कूल में समर कैंप संपन्न हिसार : सेंट मैरिज स्कूल में चल रहा समर कैंप संपन्न हो गया। इस कैंप में बच्चों के विकास के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट, बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास, व्यवहारिक कौशल, इंग्लिश स्पीकिंग, हस्त लेखन द्वारा उनका विकास किया गया। इस दौरान तैराकी व स्केटिंग का भी आयोजन किया गया।