स्मार्ट फोन बाजार की स्मार्ट लड़ाई
स्मार्ट फोन के ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनियों की लड़ाई भी स्मार्ट होती जा रही है। दो दिन पहले सैमसंग ने गैलेक्सी एस 3 भारत में लॉन्च कर आईफोन को टक्कर देने की पहल की है। तमाम स्मार्ट फोन्स के बीच ग्राहकों के लिए यह फैसला करना आसान नहीं रह गया है कि उनके लिए कौन सा फोन लेना सबसे अच्छा रहेगा। जिन पांच स्मार्ट फोन के बीच सबसे ज्यादा टक्कर है, उनकी खूबियों पर एक नजर:
आईफोन 4 एस
स्क्रीन - 3.5 इंच
कैमरा - 8 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम - आई ओएस
अन्य खासियत - वॉयस कमांड के लिए सिरी तकनीक का इस्तेमाल - स्लीक, शार्प एवं पतले आकार के कारण अलग फील- पॉवरफुल डुअल कोर प्रोसेसर - एप्पल आईक्लाउड सेवा में 5 जीबी का स्पेस मुफ्त सबसे बड़ी खासियतएप्पल के आईफोन 4 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको मैसेज टाइप करने के लिए की-पेड पर अंगुलियां दौड़ाने की जरूरत नहीं है। मैसेज करना हो या फिर कॉल या फिर म्यूजिक सुनना हो, इसके लिए आपको सिर्फ बोलना होगा, बाकी काम यह खुद ही कर लेगा। यह संभव होता है इसके एसआईआरआई (सिरी) नाम के इंटेलिजेंट वॉयस कंट्रोल फीचर की वजह से। इसकी मदद से आप इस फोन को अपनी आवाज से ही ऑपरेट कर सकते हैं। एप्पल डुएल कोर ए5 चिप के कारण इस फोन की स्पीड भी बेहद शानदार है।
गैलेक्सी एस 3
स्क्रीन - 4.8 इंच
कैमरा - 8 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 4.0 वर्जन
अन्य खासियत- एस वॉयस नामक वॉयस कमांड की सुविधा- चेहरे को पहचाने में सक्षम है कैमरा- क्वैड कोर माइक्रोप्रोसेसर- एस बीम की सुविधा। इससे 1 जीबी की फाइल दूसरे एस 3 फोन में बिना इंटरनेट कनेक्शन या वाई फाई के ट्रांसफर की जा सकती है। - 50 जीबी का क्लाउड स्टोरेज ड्रॉपबॉक्स फ्री
सबसे बड़ी खासियत
गैलेक्सी एस3 की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें इंटेलिजेंट कैमरा फीचर है, जो यूजर की आंखों के इशारों को पहचानता है। जब तक यूजर की आंखें फोन पर रहेंगी, तब तक फोन न तो लॉक होगा और न ही उनकी लाइट बंद होगी। यह है ना कमाल की बात। इतना ही नहीं, यह फोन आपके हुकुम को भी मानेंगे। मसलन म्यूजिक सुनना हो, ईमेल या एसएमएस भेजना हो या फिर फोटो खींचना हो, यह सब आपके इशारे पर होगा।
लूमिया 800
स्क्रीन - 3.7 इंच की एमोल्ड डिसप्ले स्क्रीन
कैमरा - 8 मेगापिक्सल की क्षमता वाला ऑटोफोकस कैमरा
ऑपरेटिंग सिस्टम - माइक्रोसाफ्ट विंडोज फोन 7.5 ओएस
अन्य खासियत - एंड्रीनो 205 ग्राफिक्स कार्ड- इंटरनेट एक्सप्लोरर 9, - सिंगल कोर 1.4 गीगा हर्ट्ज प्रोसेसर, - इमेज और म्यूजिक के लिए 25 जीबी की स्काईड्राइव स्टोरेज - 16 जीबी इंटरनल मेमोरीनोकिया लूमिया 800लूमिया 800 स्मार्टफोन के दो फीचर्स सबसे शानदार हैं। पहला इसका नेविगेशन फीचर तो दूसरा है गेम खेलने के लिए शानदार ग्राफिक्स कार्ड। इस फोन में सिंगल कोर 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन MSM 8255 मोबाइल प्रोसेसर एंड्रीनो 205 ग्राफिक्स कार्ड के साथ लैस है। इसकी मदद से यूजर किसी भी नए से नए गेम को पूरी मस्ती के साथ खेल सकता है। इसके अलावा फोन में नोकिया के खास एप्स लोड मिलते हैं, खासतौर से मैप। यह फ्री नेविगेशन की सुविधा देता है, वह भी एकदम फ्री।
सोनी एक्सपेरिया आर्क एस
स्क्रीन - 4.2 इंच
एलसीडीकैमरा - 8 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड वी2.3.4 (जिंजरब्रेड) ओएस
अन्य खासियत- सोनी मोबाइल ब्रेविया इंजन - सोशल नेटवर्क इंटीग्रेशन वाला यूजर इंटरफेस टाइमस्केप - 1.4 GHz स्कोर्पियन प्रोसेसर
सबसे बड़ी खासियत
सोनी एक्सपेरिया आर्क एस की स्क्रीन तो अपने पुराने मॉडलों की तरह 4.2-इंच LCD डिसप्ले है लेकिन सोनी मोबाइल ब्रेविया इंजन के कारण इसमें वीडियो और तस्वीरों को देखने का एक अलग ही अनुभव है।
एचटीसी सेंसेशन XL
स्क्रीन - 4.3 इंच
कैमरा - 8 मेगापिक्सल
ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम
अन्य खासियत- बीट्स ऑडियो टेक्नॉलोजी- 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ड्यूल कोर प्रोसेसर - 1.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
सबसे बड़ी खासियत
एचटीसी सेंसेशन XL की सबसे बड़ी खासियत इसमें इस्तेमाल की गई बीट्स ऑडियो टेक्नॉलोजी है। म्यूजिक के दीवानों के बीच यह टेक्नोलॉजी बेहद मशहूर है। कंपनी बीट्स ऑडियो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से बनाए गए हेडफोन्स भी फोन के साथ देती है, जो आपके कानों तक शानदार क्वॉलिटी का म्यूजिक पहुंचाता है।