26.06.2012 Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers (Download)
31 जुलाई तक होगी बीएड में एडमिशन
शिमला. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने सत्र 2012/13 के लिए बीएड कॉलेजों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बीएड में एडमिशन की प्रक्रिया 1 जुलाई से 31 जुलाई तक होगी। विवि से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेजों को प्रशासन की ओर से आदेश दिए गए हैं कि जो मापदंड उन्हें अपनाने के लिए कहा गया है, उसे पूरा करना हर हाल में जरूरी है।
दिनांक गतिविधियां दिन 1 से 31 जुलाई प्रवेश 30 20 अगस्त फार्म जमा हो 30 अगस्त लेवी जमा कराना जरूरी 1 अगस्त-31 दिसंबर टीचिंग 158 1 जनवरी-19 फरवरी अवकाश 50 20 फरवरी-4 अप्रैल टीचिंग 44 5 अप्रैल-14 अप्रैल अवकाश 10 15 अप्रैल-4 मई वार्षिक परीक्षा 25 10 मई-10 जून टीचिंग प्रेक्टिस 31 11 जून-30 जून स्किल टीचिंग 20 हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यायल के उप कुलसचिव का कहना है कि किसी भी स्पष्टीकरण के लिए फोन नंबर 0177-2633522 पर संपर्क किया जा सकता है।