सिद्धार्थनगर पर्यटन एवं जन सुविधाओं के लिहाज से कपिलवस्तु के विकास को गति देने की दिशा में जापान सरकार हर संभव प्रयास करेगी। इसके प्रथम चरण में यहां मेडिकल कालेज व अस्पताल स्थापित होगा। जापानी मंत्री ने शनिवार को कपिलवस्तु और श्रावस्ती की यात्रा कर बौद्ध पर्यटन स्थलों के विकास की संभावनाएं टटोलीं। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय व पंचायती राज मंत्री बलराम यादव भी थे। मठ मंदिरों का भ्रमण कर सभी डेन महामंगकोल मेडिटेशन सेंटर पहुंचे और संवासिनियों से मुलाकात की । कपिलवस्तु में जापान सरकार के एशिया मंत्री नवकाजू ताकेमोतो ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शैक्षिक, तकनीकी, आर्थिक समेत हर क्षेत्र में जापान अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जापान की संस्था ओडीए विकास के निमित्त कई देशों को आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। कपिलवस्तु की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से इस तपोस्थली से भगवान बुद्ध ने पूरे विश्र्व को शांति का संदेश दिया, उसी प्रकार जापान भी अमन-शांति का पैगाम देने के लिए अन्य देशों में विकास को गति प्रदान करने में महती भूमिका निभा रहा है। कपिलवस्तु में त्वरित विकास को गति देने की चर्चा करते हुए जापान सरकार के एशिया मंत्री ने कहा कि जापान पहुंचकर सरकार से कपिलवस्तु में मेडिकल कालेज, अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित करने के लिए धन देने के साथ ही विद्युत परियोजना लगाने व बौद्ध मंदिर बनवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में बौद्ध पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। बौद्ध पर्यटन स्थलों की समस्याओं को दूर कर देश-विदेश के पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने, सड़क मार्ग को बेहतर बनाने व प्रदेश को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए जापान सरकार से सहयोग पर विचार विमर्श चल रहा है। माता प्रसाद ने कहा कि पूरे विश्व को शांति व अहिंसा का संदेश देने वाले गौतम बुद्ध की स्थली कपिलवस्तु के विकास के लिए अब तक ठोस पहल नहीं हो सकी। पिछली बार सपा की सरकार में समयाभाव के कारण बहुत कुछ नहीं हो सका,लेकिन इस बार पूरा मौका है।
Complete Guide