चंडीगढ़ : सिरसा जिले के 71 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में दो करोड़ रुपये की लागत से डिजिटल क्लास रूम तैयार किए जाएंगे। इससे सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी भी साइबर तकनीक से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर मॉडल स्कूलों के विद्यार्थियों का मुकाबला कर सकेंगे। पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत डिजिटल क्लास रूम बनाए जाने की जिला आयोजना समिति की बैठक में भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस वर्ष उपरोक्त पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत 16 करोड़ 52 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी।
Complete Guide