सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों की मौज, फेस्टिवल सीजन से पहले ही घूमने के बने प्लान
अगले तीन महीने में विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों की मौज रहेगी। अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में कुल 92 दिन हैं। इनमें से 30 दिन की छुट्टियां हैं। 16 दिन के सरकारी अवकाश है। 14 रविवार पड़ते हैं। जुलाई में आने वाले पांच दिनों में 29 जुलाई रविवार का अवकाश है। इसके अलावा अगस्त महीने में 10, सितंबर में 9 और अक्टूबर में 11 अवकाश हैं।
अप्रैल और मई के मुकाबले जुलाई का अंतिम सप्ताह 'यादा गर्म नहीं रहा। आने वाले दिनों में गर्मी कम होगी। यह मौसम सैर सपाटे और पिकनिक के अनुकूल है। साथ में छुट्टियां भी खूब हैं। ऐसे में लोग छुट्टियों में पिकनिक मानने की तैयारी में हैं। कुछ लोग धार्मिक स्थलों तो कुछ गोवा और बैंकॉक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। टूर एंड ट्रैवल के पास भी होटल और एयर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।
अप्रैल और मई के मुकाबले जुलाई का अंतिम सप्ताह 'यादा गर्म नहीं रहा। आने वाले दिनों में गर्मी कम होगी। यह मौसम सैर सपाटे और पिकनिक के अनुकूल है। साथ में छुट्टियां भी खूब हैं। ऐसे में लोग छुट्टियों में पिकनिक मानने की तैयारी में हैं। कुछ लोग धार्मिक स्थलों तो कुछ गोवा और बैंकॉक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। टूर एंड ट्रैवल के पास भी होटल और एयर टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है।
Complete Guide