बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी 2008 के नतीजे जारी करने पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। मॉडल आंसर में गलतियों के खिलाफ याचिका लगाई गई है। इस मामले में अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी। पीएससी के इंटरव्यू सोमवार से शुरू हो गए हैं।
पीएससी की मुख्य परीक्षा के बाद जारी मॉडल आंसर के खिलाफ प्रेमप्रकाश सिन्हा, आनंद कश्यप सहित तीन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। याचिका में कहा गया है कि पीएससी ने मॉडल आंसर पर दावा-आपत्तियां मंगाई थीं। दावा-आपत्ति लेने के बाद भी सामान्य अध्ययन, हिंदी, अंग्रेजी और समाज शास्त्र के २२ सवालों के गलत जवाब के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं, जो गलत है। सोमवार को मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पीएससी 2008 के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी। याचिका पर फैसला होने के बाद ही नतीजे जारी किए जा सकेंगे।
अगली सुनवाई 30 अगस्त को होगी।
Complete Guide