: रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने ऑनलाइन फंड ट्रांसफर पर लगने वाले शुल्क में कटौती कर दी है। यह कमी अगले महीने की पहली तारीख से दस हजार रुपये या उससे कम की रकम पर लागू होगी। केंद्रीय बैंक ने नकदी रहित लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया है। इसके तहत एक अगस्त से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) प्रणाली के माध्यम से बैंक एक खाते से दूसरे में धन हस्तांतरण के लिए सिर्फ ढाई रुपये वसूल सकेंगे। अब तक यह राशि पांच रुपये थी। पूर्व वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने केंद्रीय बैंक से ऐसी व्यवस्था करने को कहा था, जिसमें बैंक ग्राहकों से इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के लिए कोई शुल्क नहीं वसूला जाए। प्रणब के इस सुझाव के महीने भर बाद रिजर्व बैंक ने यह अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी। मौजूदा शुल्क प्रणाली में एक लाख रुपये तक के ऑनलाइन धन हस्तांतरण पर प्रति लेनदेन पांच रुपये का शुल्क लगता है।
Complete Guide