चंडीगढ़ : पंचायतों के विकास कार्यो को और गति देने के लिए केंद्र सरकार की पंचायत विकास अधिकारियों की नियुक्ति की योजना है। ये अधिकारी पंचायत स्तर पर ग्राम सचिव एवं खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के बीच कड़ी का कार्य करेंगे। हरियाणा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव पी राघवेन्द्र राव ने शनिवार को यहां कहा कि विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर किए जा रहे विकास तथा अन्य कार्यो का डाटा कंप्यूटरीकृत करने का कार्य भी प्रगति पर है। पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों का डाटा बेस भी 31 अगस्त तक कंप्यूटराइज्ड कर दिया जाएगा। राष्ट्रीय पंचायत डायरेक्टरी बनाने का कार्य भी चल रहा है। इस डायरेक्टरी में गांवों में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी उपलब्ध रहेगी और पंचायत स्तर पर संसाधनों की मैपिंग का कार्य चल रहा है।
Complete Guide