नई दिल्ली। देश में अब तक हुए राष्ट्रपति और उनका कार्यकाल इस प्रकार है।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद: 13 मई 1952 से 12 मई 1962।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन। 13 मई 1962 से 12 मई 1967।
डॉ. जाकिर हुसैन: 13 मई 1967 से 3 मई 1969।
वराहगिरि वेंकट गिरि: 3 मई 1969 से 20 जुलाई व 24 अगस्त 1969 से 23 अगस्त 1974।
डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद: 24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977।
नीलम संजीव रेड्डी: 25 जुलाई 1977 से 24 जुलाई 1982।
ज्ञानी जैल सिंह: 25 जुलाई 1982 से 24 जुलाई 1987।
आर वेंकटरमन: 25 जुलाई 1987 से 24 जुलाई 1992।
डॉ. शकर दयाल शर्मा: 25 जुलाई 1992 से 24 जुलाई 1997।
केआर नारायणन: 25 जुलाई 1997 से 24 जुलाई 2002।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम: 25 जुलाई 2002 से 24 जुलाई 2007।
प्रतिभा पाटिल: 25 जुलाई 2007 से 24 जुलाई 2012।
अब तक सिर्फ डॉ. राजेंद्र प्रसाद ही दो बार राष्ट्रपति चुने गए। डॉ. जाकिर हुसैन के निधन पर वीवी गिरि उपराष्ट्रपति होने के नाते पहले कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे। बाद में वह विधिवत राष्ट्रपति चुने गए थे।
Complete Guide