CDLU - बिना प्रवेश परीक्षा के होंगे दाखिले
सिरसा . चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में एमफिल को छोड़कर स्नातक व स्नातकोत्तर के तमाम कोर्सो के लिए इस बार दाखिला सीधे ही होगा और कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। विश्वविद्यालय ने दाखिला प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए नए शैक्षणिक सत्र के लिए तय किया है कि दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। मेरिट का आधार पात्र परीक्षा के अंकों की प्रतिशतता होगा। प्रवेश परीक्षा नहीं लेने के पीछे विश्वविद्यालय अधिकारियों का तर्क है कि शिक्षण संस्थानों की संख्या बढ़ने के चलते ज्यादातर कोर्सो में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सीटों से बहुत ज्यादा नहीं है। प्रवेश परीक्षा न होने से विद्यार्थियों के दाखिला प्रक्रिया में देरी नहीं होगी तो कक्षाएं जल्द शुरू होने के बाद परीक्षाएं भी समय पर होने की आशा बंधी है। गौरतलब है कि हरियाणा स्टेट काउंसिल पंचकूला के निर्देशानुसार एमसीए, बीफार्मेसी व एमबीए की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले ही खत्म कर दी गई तो बाकी कोर्सो के लिए विश्वविद्यालयने अपने स्तर पर निर्णय लिया है। यही नहीं विवि ने परीक्षा में आने वाले खर्च घटने के फलस्वरूप प्रॉस्पेक्ट्स (विवरणिका) के रेट भी आधे कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के इस फैसले को लेकर छात्रों की अलग अलग प्रतिक्रिया है। अच्छे मार्क्स वाले छात्रों को अब सीधे मेरिट के आधार पर दाखिला मिल जाएगा। एससी/बीसी को 75 रुपये में प्रॉस्पेक्ट्स: विश्वविद्यालय के प्रॉस्पेक्ट्स के रेट पिछले शैक्षणिक सत्र में सामान्य वर्ग के लिए 600 रुपये व एससी व बीसी वर्ग के लिए 150 रुपये निर्धारित थे। इस बार प्रवेश परीक्षा हटने से विश्वविद्यालय को परीक्षा काखर्च नहीं आएगा तो इसका फायदा विद्यार्थियों को भी मिलेगा। क्योंकि परीक्षा खर्च पहले प्रॉस्पेक्ट्स में ही जोड़ा जाता था और अब यह खर्च घटने के बाद सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को प्रॉस्पेक्ट्स 300 रुपये व एससी व बीसी वर्ग के लिए 75 रुपये में मिलेगा। चूंकि डाक से मंगवाने के लिए पूर्व की भांति 50 रुपये अतिरिक्त लगेंगे।