![](file:///C:\Users\sajjan\AppData\Local\Temp\msohtml1\01\clip_image001.jpg)
लंदन। साल 2020 के ओलंपिक खेलों के आयोजक की उम्मीदवारी के दौड़ से दोहा और बाकू शहरों के बाहर होने के बाद अब इस मुकाबले में इस्तांबुल, टोक्यो और मैड्रिड ही बचा है।
अजरबैजान के शहर बाकू और कतर के दोहा का नाम इस सूची से बुधवार को हटा दिया गया।ये दूसरी बार है जब ओलंपिक आयोजन के लिए दोहा और बाकू की उम्मीदवारी खारिज की गई हो। मुकाबले में खड़े बाकी देशों को अब अपने पक्ष में समर्थन जुटाना है।
सात सितंबर साल 2013 को ब्युनस आयर्स में विजेता देश की घोषणा की जाएगी। ओलंपिक विशेषज्ञों की एक समिति के तकनीकी जांच रिपोर्ट देखने के बाद ओलंपिक आयोजन के लिए इन अंतिम तीन देशों का चयन आईओसी अध्यक्ष जैक रॉग की अध्यक्षता वाले 15 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड ने किया।
जापानी शहर टोक्यो में साल 1964 में ओलंपिक आयोजन हुआ था जबकि, इस्तांबुल और मैड्रिड दोनों देशों में ओलंपिक आयोजन कभी नहीं हुए। मैड्रिड लगातार तीसरी बार अपनी दावेदारी पेश कर रहा है, टोक्यो लगातार दूसरी बार और इस्तांबुल पांचवी बार ऐसा कर रहा है।
प्रांतीय गर्मी से बचने के लिए साल 2020 का ओलंपिक खेल अक्तूबर महीने में आयोजित किए जाने की वकालत कर रहा दोहा, साल 2022 में फुटबॉल विश्व कप आयोजित कर रहा है। रोम ने आर्थिक संकट का हवाला देते हुए फरवरी में ही इस दौड़ से अपना नाम वापस ले लिया था। साल 2012 का ओलंपिक खेल लंदन में