डॉक्टर बनने के लिए पीएमटी (प्री मेडिकल टेस्ट) क्लियर करने की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स के लिए इस बार टेस्ट में शामिल होने का अंतिम मौका है।
अगले सत्र से पीएमटी की जगह नेट यूजी (नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित होगा। देशभर में मेडिकल की एक एंट्रेंस करने की कवायद को सालभर से चल रही है, लेकिन इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। स्टूडेंट्स में भी इसे लेकर कई जिज्ञासाएं थी। हालांकि अब एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने गजट नोटिफिकेशन करते हुए 2013-14 में होने वाले एडमिशन नेट यूजी से किए जाने की जानकारी दे दी है।
अनुमति मिलते ही करेंगे डेट डिक्लियर
एमसीआई के अनुसार एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नेट यूजी क्लियर करना अनिवार्य होगा जबकि मेडिकल में पीजी कोर्स के लिए भी 2013-14 से नेट पीजी क्लियर करना जरूरी है। दोनों टेस्ट कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी जा रही है। इससे पहले व्यापमं के एक्जाम शैड्यूल में पीएमटी की संभावित तिथि 8 मई रखी जा चुकी है।
व्यापमं के कंट्रोलर डॉ. पंकज त्रिवेदी के अनुसार स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने से इस वर्ष पीएमटी की तैयारी कर ली थी। पीएमटी और नेट यूजी दोनों ही टेस्ट के लिए तैयारी की जा चुकी है। एमसीआई की अनुमति मिलने के बाद पीएमटी की डेट्स डिक्लियर कर दी जाएगी।
अगले सत्र से पीएमटी की जगह नेट यूजी (नेशनल एंट्रेंस एंड एलिजिबिलिटी टेस्ट) आयोजित होगा। देशभर में मेडिकल की एक एंट्रेंस करने की कवायद को सालभर से चल रही है, लेकिन इसे लेकर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी थी। स्टूडेंट्स में भी इसे लेकर कई जिज्ञासाएं थी। हालांकि अब एमसीआई (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) ने गजट नोटिफिकेशन करते हुए 2013-14 में होने वाले एडमिशन नेट यूजी से किए जाने की जानकारी दे दी है।
अनुमति मिलते ही करेंगे डेट डिक्लियर
एमसीआई के अनुसार एमबीबीएस में एडमिशन के लिए नेट यूजी क्लियर करना अनिवार्य होगा जबकि मेडिकल में पीजी कोर्स के लिए भी 2013-14 से नेट पीजी क्लियर करना जरूरी है। दोनों टेस्ट कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी सीबीएसई को दी जा रही है। इससे पहले व्यापमं के एक्जाम शैड्यूल में पीएमटी की संभावित तिथि 8 मई रखी जा चुकी है।
व्यापमं के कंट्रोलर डॉ. पंकज त्रिवेदी के अनुसार स्पष्ट निर्देश नहीं मिलने से इस वर्ष पीएमटी की तैयारी कर ली थी। पीएमटी और नेट यूजी दोनों ही टेस्ट के लिए तैयारी की जा चुकी है। एमसीआई की अनुमति मिलने के बाद पीएमटी की डेट्स डिक्लियर कर दी जाएगी।