जैसलमेर.महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत श्रमिकों को मांग के आधार पर रोजगार देने के लिए सरकार ने 15 अगस्त से नई व्यवस्था लागू की है। इसके लिए कॉल सेंटर शुरू किया गया है, जहां फोन करके रोजगार की मांग की जा सकेगी। इस व्यवस्था के तहत जॉबकार्डधारी परिवार निशुल्क नंबर 1800-180-6606 पर कॉल कर रोजगार की मांग दर्ज करवा सकेंगे।
कॉल सेंटर द्वारा रोजगार की मांग के संबंध में आवश्यक सूचना संबंधित विकास अधिकारी को एसएमएस एवं ईमेल द्वारा तथा ग्रामसेवक को एसएमएस द्वारा भेजी जाएगी। विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कॉल सेंटर पर दर्ज की गई रोजगार की मांग संबंधित पंचायत के पखवाड़ा प्रारंभ होने से पूर्व नरेगा सॉफ्ट में दर्ज हो एवं उन्हें कार्य का आवंटन भी किया जाए।
ऐसे दर्ज होगी रोजगार की मांग
फार्म नं. 6 के साथ साथ अब रोजगार की मांग निशुल्क टेलीफोन नंबर पर भी की जा सकेगी। यह सुविधा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक उपलब्ध रहेगी। मांग के लिए जॉबकार्ड का पूरा नंबर बताना आवश्यक है। निशुल्क नंबर डायल करने के पश्चात सुनाई देने वाले विकल्प में से एक नंबर बटन दबाकर महात्मा गांधी नरेगा का चयन करें।
रोजगार की मांग के लिए 4 नंबर का बटन दबाकर नरेगा ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवानी होगी। जानकारी प्राप्त करने के बाद नरेगा ग्राहक सेवा अधिकारी द्वारा टोकन नंबर दिया जाएगा। इससे आपके द्वारा की गई मांग की स्थिति का पता भी लगाया जा सकेगा। इस कॉल सेंटर से मनरेगा से संबंधित जानकारी एवं शिकायत भी दर्ज करवाई जा सकेगी।
Complete Guide