Ads 468x60px

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

HTET 2011 Passout Candidates List / Data CLICK HERE TO SEE LIST 3 STET Exam Passout Data CLICK HERE TO SEE LIST

To Join Our SMS Groups, Send SMS: JOIN CompleteGuide to 9219592195

Copyright (c) 2010-14 www.completeguide.in. Designed By Guttu Khatri

कौन है बेहतर- फनबुक, एचसीएल मी या आकाश-टू?

कौन है बेहतर- फनबुक, एचसीएल मी या आकाश-टू?

Who is better funbook HCl me or akash 2 

बाजार में अभी से बेहतर टैब्स के लिए होड़ शुरू हो गई है। इंडिया में फनबुक, एचसीएल मी और आकाश 2 को लेकर चर्चाएं गर्म हैं। ऐसे में यह जान लेना बेहतर है कि कौन किससे किस आधार पर बेहतर है। 

ऑपरेटिंग सिस्टम
माइक्रोमैक्स Funbook और एचसीएल एमई U1 एक Android ओएस 4.0.3 आइस क्रीम सैंडविच के साथ है जबकि अकाश 2 Android जिंजरब्रेड के साथ लांच किया गया है। आकश 2 का वर्जन लेटेस्ट है और यह आईसीएस पर चल सकेगा। 

प्रोसोसर
Funbook, एमई U1 और ​​आकाश 2 एक समान कोर्टेक्स A8 प्रोसेसर द्वारा संचालित हो रहे है। वे क्रमशः 1.2GHz, 1GHz और 700MHz आवृत्तियों पर काम कर सकते है। Funbook जाहिरा तौर पर इसकी आवृत्ति के आधार पर तेजी से काम करने वाला है। यह भी एक 400 2D/3D GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ सबसे बेहतर है। 

डिसप्ले
तीनों कम कीमत वाले टैबलेट 7 इंच के touchscreen डिसप्ले के साथ उपलब्‍ध हैं। इनका रेजोलुशन भी 800x480 डिसप्ले वाला है। हालांकि आकाश 2 में मल्टीटच capacitive डिसप्ले है लेकिन माइक्रोमैक्स Funbook इस मामले में बेहतर साबित हो सकता है। इसमें 2 उंगली वाला पिंच जूम उपलब्‍ध है। लेकिन एमई U1 में सबसे अच्छा टचस्क्रीन सटीकता के साथ है। 

मेमोरी
मेमोरी के मामले में आकाश 2 अन्य दो टैब्स के मु‌काबले पीछे रह जाता है। आकाश 2 में 256MB की रैम और 2GB के साथ 32GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता है। जबकि अन्य दोनों टैब्स में 512MB की रैम के अलावा 4GB की आंतरिक और 32GB तक विस्तार करने योग्य क्षमता है। 

कैमरा
Funbook और एमई U1 0.3 मेगापिक्सेल स्नैपर के साथ उपलब्‍ध है। जबकि आकश 2 कैमरे के साथ ज्यादा सहुलियत नहीं दी गई है। हालां‌कि इसमें एक VGA कैमरा रियर ओर फ्रंट दोनों के साथ उपलब्‍ध है।

बैटरी
बैटरी लाइफ के मामले में फनबुक बेकार साबित होगा क्योंकि इसमें 2800mAh बैटरी बैकअप की शक्ति है। इस मामले में आकश 2, एचसीएल मी U1 क्रमश 3200mAh और 3600mAh की बैटरी पॉवर के साथ उपलब्‍ध है। 

कनेक्टिविटी
आकाश 2 में वाई - फाई, सिम सपोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट उपलब्‍ध है। जबकि मी U1 ब्लूटूथ और 3जी को सपोर्ट करता है। हालांकि इसमें HDMI पोर्ट सुविधा नहीं है। फनबुक की बात करें तो वाई - फाई, यूएसबी और HDMI सुविधा उपलब्‍ध है। लेकिन इसमें मिनी यूएसबी पोर्ट नहीं है। 

कीमत
Funbook 6499 रुपये में मार्केट में उपलब्‍ध है जबकि एचसीएल मी U1 की कीमत 7999 रुपये रखी गई है। वहीं आकाश 2 का मूल्य निर्धारण अभी तक पुष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन माना जा रहा है कि यह सबसे सस्ता होगा और इसकी कीमत 3,000 रुपये तक हो सकती है। 

फैसला
तीनों फोनबुक के फीचर्स पर गौर करने के बाद कीमत के मामले में आकश 2 बेहतर विकल्प है। जबकि एचसीएल मी u1 बैटरी के हिसाब से बेहतर माना जा सकता है जबकि फनबुक देखने और काम करने के हिसाब से अच्छा है।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...