चंडीगढ़ : राज्य सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम और सर्व-शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2012-13 के लिए अपर प्राइमरी (मिडल) विद्यालयों में मुख्य अध्यापकों के 433 नए पद सृजित किए हैं। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने बताया कि कुल पदों में से हैड टीचरों के 12 पद अंबाला जिले में, 17 पद भिवानी में, 15 पद फरीदाबाद में, 32-32 पद फतेहाबाद और सिरसा में, 11-11 पद जिला गुड़गांव व रेवाड़ी में, 23 पद हिसार में, 4-4 पद झज्जर और रोहतक में, 25 पद जींद में, 30-30 पद कै थल और पलवल में, 29 पद करनाल में, 24-24 पद कुरुक्षेत्र और पानीपत में,13-13 पद महेन्द्रगढ़ और सोनीपत में, 26 पद मेवात में, 18 पद पंचकूला में और 40 पद यमुनानगर में सृजित किए गए हैं।
http://harprathmik.gov.in/pdf/Creation%20_433%20Posts_HT.pdf
Complete Guide
http://harprathmik.gov.in/pdf/Creation%20_433%20Posts_HT.pdf
Complete Guide