Ads 468x60px

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

HTET 2011 Passout Candidates List / Data CLICK HERE TO SEE LIST 3 STET Exam Passout Data CLICK HERE TO SEE LIST

To Join Our SMS Groups, Send SMS: JOIN CompleteGuide to 9219592195

Copyright (c) 2010-14 www.completeguide.in. Designed By Guttu Khatri

प्रणब बने देश के अगले राष्ट्रपति


नई दिल्ली। देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा को बड़े अंतर से हरा दिया है। प्रणब मुखर्जी को कुल वोट का 71 प्रतिशत मिला जबकि संगमा सिर्फ 29 प्रतिशत वोट हासिल कर पाए। अब तक दादा को 5 लाख से अधिक वोट मिल चुका है। वोटों की गिनती अभी जारी है। प्रणब दा राष्ट्रपति पद का शपथ 25 जुलाई को 11.30 बजे लेंगे।
प्रणब दा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त कांग्रेस ने रविवार सुबह से ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया था। केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने यहां चल रही मतगणना के बीच कहा कि प्रणब की जीत पहले से तय है। हम पहले से जश्न मना रहे है।
आंध्र प्रदेश में पड़े कुल 185 वैध वोट में से मुखर्जी को 182 वोट प्राप्त हुए है, जिनकी कीमत 26,936 है, जबकि संगमा को मात्र तीन वोट मिले है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही मुखर्जी को पड़े कुल मतों की कीमत लगभग 400,000 पहुंच गई है, और जीतने के लिए उन्हे अतिरिक्त 125,000 मतों की आवश्यकता है। 15 वोट अवैध पाए गए है।
राजनीतिक दल अब इस बात की चर्चा होने लगी हैं कि मुखर्जी किस तरह के राष्ट्रपति होंगे। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि वर्षो के अपने अनुभव के कारण, प्रणब एक सबसे बुद्धिमान राष्ट्रपति होंगे। दीक्षित ने एक टीवी चैनल से कहा कि मैं समझती हूं कि कोई राजनीति राष्ट्रपति या प्रशासनिक राष्ट्रपति के बदले एक बुद्धिमान राष्ट्रपति होंगे। क्योंकि उनहे शासन और पार्टी में काम करने का वर्षो का अनुभव है। मैं समझती हूं कि वह एक सबसे बुद्धिमान राष्ट्रपति होंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुखर्जी से मुलाकात की और उन्हे बधाई दी। उन्होंने कहा, कि जब से इस पद के लिए उनके नाम की घोषणा हुई है, पूरे देश में माहौल उनके पक्ष में बना हुआ था।
आज सुबह अधिकारियों ने दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संसद भवन के कक्ष संख्या 63 में मत पेटियां खोली। सबसे पहले खोली गई लकड़ी की मत पेटी में दिल्ली में गुरुवार को डाले गए सांसदों के वोट थे।
केंद्रीय गृह मंत्री कांग्रेसी के नेता पी. चिदंबरम, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री नारायणसामी और केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला मतगणना स्थल पर मौजूद है।
देश के 13वें राष्ट्रपति के लिए कुल 4,896 मतदाताओं में से लगभग 95 प्रतिशत ने मतदान किए है। प्रणब को 735,000 वोट मिलने की संभावना है। राष्ट्रपति का चुनाव सांसद और राज्य विधानसभाओं के सदस्य करते है। नामित सांसदों को छोड़कर बाकी सभी सांसद मतदान के पात्र है। कुल 776 सांसद है।
सांसदों के अलावा 4120 विधानसभा सदस्य मतदान के पात्र है। एक विधायक के वोट का महत्व संबंधित राज्य की आबादी के आधार पर अलग-अलग होता है। मुखर्जी को कांग्रेस नेतृत्व वाले संप्रग के अलावा समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी , राष्ट्रीय जनता दल, और जनता दल का भी समर्थन प्राप्त है। इसके अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक- जनता दल युनाइटेड) शिवसेना तथा माकपा फॉरवर्ड ब्लॉक ने भी मुखर्जी का समर्थन किया है।
दूसरी ओर विपक्ष समर्थित उम्मीदवार पूर्णो संगमा को लगभग 313,000 वोट मिल सकते है। उन्हे भारतीय जनता पार्टी, अकाली दल, असम गण परिषद , झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, अन्नाद्रमुक और बीजू जनता दल के समर्थन प्राप्त है। भाकपा, तेलुगू देशम पार्टी और तेलंगाना राष्ट्र समिति ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है।


Complete Guide
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...