गर्लफ्रेंड की कभी जासूसी ना करना

थोड़ी देर बाद गर्लफ्रेंड आईसक्रीम खरीदने चली गई..
मौके का फायदा उठा कर सुरेश ने गर्लफेंड्र के पर्स में से मोबाइल निकाला और सोचा कि चलो चेक करता हूं कि..
इसने मेरा नंबर किस नाम से सेव किया है..
और जब सुरेश ने अपना नंबर डॉयल किया तो..
जो नाम स्क्रीन पर आया उसको देख के तो बेचारे के होश ही उड़ गए..
क्योंकि लिखा था, रिचार्ज वाले भैया..!!!