Ads 468x60px

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

HTET 2011 Passout Candidates List / Data CLICK HERE TO SEE LIST 3 STET Exam Passout Data CLICK HERE TO SEE LIST

To Join Our SMS Groups, Send SMS: JOIN CompleteGuide to 9219592195

Copyright (c) 2010-14 www.completeguide.in. Designed By Guttu Khatri

Result of Karnataka State Women's University


Karnataka State Women's University

Examination Results


ResultsRESULT 
Complete Guide

Result of National Law University Delhi

Logo
"B.A., LL.B II year IV Semester"New


Complete Guide

Result & Admission form Indira Kala Sangeet Vishwavidylaya


Results-2012  
Admission Form 2012  
Complete Guide

Result of clearance Examination 2011-12 Indira Gandhi Agricltural University,Raipur CG

RESULT

Complete Guide

Admission Notice Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi




Indraprastha Institute of Information Technology, Delhi



Admission Notice 2012


MTech Admission 2012

BTech Admission 2012
Complete Guide

Hidayatullah National Law University Admission Notice

Hidayatullah National Law University
ADMISSION - 2012

newFoutth List of Candidates Selected for Provisional Admission to the B. A. LL. B. (Hons.) Program at HNLU

newSecond List of Selected Candidates for Admission to the LL. M. Programme-28th June 2012


Complete Guide

Result of B.A. Part III M.J.P. Rohilkhand University, Bareilly

Complete Guide



Main Examination Result 2012 





Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test Result

Complete Guide
Result of APTET
click to see result  Results

हरियाणा ओपन : परीक्षा पास करने के मिलेंगे 36 चांस

भिवानी. हरियाणा ओपन स्कूल के परीक्षार्थियों को परीक्षा पास करने के लिए तीन साल में सिर्फ छह अवसर नहीं, बल्कि 36 अवसर मिलेंगे। यह परीक्षार्थियों पर निर्भर करेगा कि वह कौन सा अवसर चुनना चाहता है। ओपन स्कूल अपने परीक्षार्थियों को ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली में यह सभी सहूलियत दे रहा है।

अगर आपने हरियाणा ओपन स्कूल से दसवीं या बारहवीं की परीक्षाएं दी हैं और आपकी किसी विषय में कंपार्टमेंट आ जाती है तो अब आपको कंपार्टमेंट के लिए होने वाली परीक्षा का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही उस विषय की परीक्षा पास करने के लिए सिर्फ छह अवसरों की सीमा में नहीं बंधना पड़ेगा। ओपन स्कूल की ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली परीक्षार्थियों की इस समस्या को खत्म कर देगी। इसके तहत हर महीने परीक्षा कराई जाएगी।

मान लीजिए कंपार्टमेंट विषय की अप्रैल में परीक्षा हुई। अगर परीक्षार्थी को लगता है कि वह परीक्षा के लिए तैयार नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं। वह परीक्षार्थी उस विषय की परीक्षा अप्रैल माह में न देकर मई, जब वह चाहे जून, जुलाई या साल के किसी भी माह में दे सकता है। अब परीक्षार्थी को कंपार्टमेंट विषय की परीक्षा पास करने के लिए तीन साल में सिर्फ छह ही नहीं, बल्कि छह गुणा अवसर मिलेंगे।

महीने के आखिरी सप्ताह में होगी परीक्षा

ऑन डिमांड परीक्षा हर महीने के आखिरी सघ्ताह के मंगलवार व बुधवार को होगी। परीक्षा का समय सुबह साढ़े दस से डेढ़ बजे तक होगा। अगर किसी परीक्षार्थी को प्रेक्टिकल परीक्षा देनी है तो उसकी परीक्षा उसी दिन दोपहर ढाई बजे बोर्ड मुख्यालय स्थित स्टडी सेंटर में होगी। फिलहाल यह परीक्षाएं बोर्ड मुख्यालय में होंगी और इस प्रणाली के तहत वे परीक्षार्थी ही परीक्षा दे सकेंगे, जिनकी ओपन स्कूल की मार्च 2011 व मार्च 2012 में हुई परीक्षा में गणित और विज्ञान विषय कंपार्टमेंट है। प्रत्येक विषय की फीस 250 रुपये और प्रेक्टिकल विषय की फीस 50 रुपये ज्यादा लगेगी। फीस ऑनलाइन ही भरी जाएगी।

हजारों परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ

ऑन डिमांड परीक्षा प्रणाली से परीक्षार्थियों को काफी फायदा होगा। इस प्रणाली में परीक्षार्थियों को काफी सुविधाएं दी जाएंगी, जैसे कि पहले जहां तीन साल में परीक्षा पास करने के लिए छह अवसर मिलते थे, अब वहीं 36 अवसर मिलेंगे। इसके अलावा परीक्षार्थी खुद तय करेंगे कि उन्हें कब परीक्षा देनी है। इसके लिए ओपन बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए और भी विचार चल रहा है।

रेखा जांगड़ा, अस्सिटेंट डायरेक्टर, ओपन स्कूल 
Complete Guide

अब आईटीआई भी कराएगी होटल मैनेजमेंट का कोर्स

यमुनानगर/जींद. अब आईटीआई में भी होटल मैनेजमेंट व हॉस्पिटेलिटी कोर्स कराया जाएगा। यह कोर्स इसी सत्र से शुरू होने जा रहे हैं। इसके लिए अभी प्रथम चरण में चार आईटीआई सिलेक्ट की गई।

इसमें पंचकुला, रोहतक, करनाल व तोशाम की आइटीआई को शामिल किया गया है। यह खुलासा आईटीआई के निदेशक आरसी वर्मा ने किया। वे शुक्रवार को यमुनानगर आईटीआई में डिविजन की बैठक लेने के लिए आए हुए थे। इस मौके पर भास्कर से बातचीत में उन्होंने बताया कि आईटीआई को भी वक्त के साथ कदम ताल मिला कर चलना होगा। इसके चलते ही नए नए कोर्स की पहचान की जा रही है।

उनका मानना है कि होटल इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर रही है। इसमें युवाओं की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अभी तक इस तरह के कोर्स बड़े संस्थान ही करा रहे थे। अब आईटीआई भी इसमें शामिल होने जा रही है। हमारे यहां जहां इसकी फीस कम है। वहीं स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा भी दी जाएगी।

प्रिंसिपल रखेंगे नजर

आईटीआई से निकलने वाले हर स्टूडेंट्स पर अब नजर रखी जाएगी। पांच साल तक लगातार प्रिंसिपल उन पर नजर रखेंगे। उन्होंने अपना काम किया, या किसी संस्थान में नौकरी कर रहा है।

123 सरकारी आईटीआई

आईटीआई में सीट की कमी नहीं है। इस वक्त प्रदेश में 123 आईटीआई में 36 हजार सीट है। 90 आईटीआई प्राइवेट क्षेत्र में चल रही है। इसमें 14 हजार सीट है। अब निर्णय लिया है कि इस साल से पांच हजार सीट और बढ़ाई जाएगी। यह जिला स्तर पर बढ़ेंगी। क्योंकि इस बार बच्चों में आईटीआई के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अभी तक सवा लाख से अधिक फार्म बिक चुके हैं। 
Complete Guide

एम्स में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ीं

नई दिल्ली, प्रेट्र : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे चिकित्सकीय संस्थानों में पढ़ाई के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी। इस साल सितंबर से एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ जाएंगी। मौजूदा समय में देश के 335 मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 41569 सीटें हैं, जो बढ़कर 41869 हो जाएंगी। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सरकार ने पटना (बिहार), भुवनेश्वर (ओडिशा), जोधपुर (राजस्थान), ऋषिकेश (उत्तराखंड), रायपुर (छत्तीसगढ़) और भोपाल (मध्य प्रदेश) में इस साल एम्स जैसे आधा दर्जन चिकित्सकीय संस्थान खोलने और एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू करने का फैसला किया है। इसी के चलते सीटें बढ़ाई गई हैं। इन आधा दर्जन संस्थानों में प्रत्येक को पहले साल एमबीबीएस के पचास छात्रों को दाखिला देने की अनुमति होगी। बाद में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100 कर दी जाएगी। अर्थात आगामी वर्षो में इन चिकित्सा संस्थाओं में सालाना 600 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे। अफसरों के मुताबिक, नए संस्थानों में एम्स की एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा-2012 में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को ही मौका मिलेगा। इस साल की परीक्षा में तकरीबन 80 हजार लोग बैठे हैं और परीक्षा परिणाम आने वाला है।
Complete Guide

Result University of Rajasthan of Various Exam.



Complete Guide
Click to Enlarge Logo
B.Sc. HONS PART III
LLB Part 1
LLB Part 3
B.A. Part-II
B.Sc.BIOTECH Part-III
B.Sc. PART-I
Complete Guide

corrigendum of PGT Recruitment , Haryana school Teachers selection Board

Complete Guide





Corrigendum



Result of Jawaharlal Nehru Technological University Hyderabad




JNTU LogoExamination Branch
Jawaharlal Nehru Technological University Hyderabad


Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders from Secondary Deptt.

Complete Guidelogo
DEPARTMENT OF SCHOOL EDUCATION, HARYANA

29-06-2012Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

सास, दामाद और मर्सीडीज



एक सास अपने तीन दामादों का प्यार देखने के लिए दरिया में कूद गई...


पहले दामाद ने बचा लिया, सास ने उसे मारुति दी...



दूसरे दिन फिर कूद गई, दूसरे दामाद ने भी सास को बचा लिया, तो उसे बाइक मिली।




तीसरे दिन सास फिर कूद गई, तीसरे दामाद ने सोचा...




             साइकिल ही रह गई है, क्या फायदा.. और सास डूब गई।




                    अगले दिन तीसरे दामाद को मर्सीडीज मिली?



                                              कैसे?

                                               .

                                               .

                                               .

                                        ससुर ने दी...!!!
Complete Guide

शिक्षक भर्ती : आवेदन की तारीख बढ़ेगी

चंडीगढ़. शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने शिक्षकों के 15000 पदों पर भर्ती के आवदेन की तारीख बढ़ाने का प्रस्ताव भेजने की पुष्टि वीरवार को कर दी। तारीख 10 व 15 जुलाई तक आगे बढ़ सकती है।

अध्यापक भर्ती बोर्ड कह रहा है कि अभी उनके पास अधिसूचना नहीं आई है। इस प्रक्रिया में हरियाणा,राजस्थान,दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल सहित कई राज्यों के युवा आवेदन कर रहे हैं। एफसी शिक्षा सुरीना राजन का कहना है कि तारीख बढ़ाने का काम बोर्ड का है। इन सबके बीच ऑनलाइन आवेदन का डाटा अब तक नहीं बदला है, हालांकि इसे बदला जाना है। ऐसे में आजकल में तारीख बढ़ाने की घोषणा हो जाएगी। बोर्ड इस प्रक्रिया को अंजाम देगा।

इधर, बोर्ड के चेयरमैन ब्रिगेडियर नंदलाल पूनियां ने वीरवार को फिर इस बात को दोहराया कि उनके पास अधिसूचना नहीं पहुंची है। जैसे ही अधिसूचना पहुंचेगी, कार्रवाई कर दी जाएगी। अधिसूचना में बदली शर्तों के अनुरूप आवेदन नए सिरे से अपडेट होगा। एफसी यह बात पहले ही कह चुकी हैं कि यह काम बोर्ड का है। बोर्ड ही तारीख आगे बढ़ाएगा।

प्रारूप अपडेट जरूरी

इस मामले में शर्तें बदलने के बाद योग्य हुए अथ्यर्थी तभी आवदेन कर सकेंगे जब आवदेन का प्रारूप अपडेट होगा। ऑनलाइन आवदेन में वर्तमान में समस्या आ रही है। संभवत: एकाध दिनों में यह अपडेट हो जाएगा।

किसी को एडहॉक पदोन्नति न दें : मुख्य सचिव

चंडीगढ़ त्नहरियाणा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार चौधरी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्ध किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए। चौधरी ने सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, सभी मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, बोर्डो, निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के प्रबंध निदेशकों, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को संबोधित पत्र में कहा है कि सभी ग्रुप्स के पदों में ऐसी पदोन्नतियों पर प्रतिबंध लगाने के पहले से जारी निर्देशों की कई बार अनुपालना नहीं की गई। यह परंपरा प्रशासनिक तौर पर गलत है, लिहाजा यह सुनिश्चित किया जाए कि सीधी भर्ती कोटे के लिए रिक्तियों या स्वीकृत पदों के विरुद्घ किसी कर्मचारी की एडहॉक पदोन्नति न की जाए। 
Complete Guide

डीयू: पहली कटऑफ में बाहरी विद्यार्थी पड़े भारी



नई दिल्ली। डीयू में दाखिले के लिए पहली कटऑफ लिस्ट में दिल्लीवालों पर बाहरी छात्र भारी पड़े। कहीं अधिक अंक प्रतिशत तो कहीं कोटे के सहारे टॉप कॉलेजों में बाहरी छात्रों का ही बोलबाला रहा।
हिन्दू व किरोड़ीमल कॉलेज में 50 से 55 फीसदी एवं मिरांडा हाउस और हंसराज कॉलेज में 70 फीसदी तक बाहरी राज्यों के छात्रों ने दाखिला लिया है। अब तक के दाखिलों में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश और आंध्र प्रदेश सहित केरल के छात्र भी पहुंचे हैं। 

Complete Guide

आरपीएससी रिजल्ट से पहले जारी करेगा आंसर-की




अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग अब विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जारी करने से पहले मॉडल आंसर-की जारी करेगा। आयोग की गुरुवार को हुई बैठक में सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण तथा कई स्तरों पर न्यायालयों के निर्णयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय किया गया।
आयोग के उपसचिव आरएल सोलंकी के मुताबिक परिणाम घोषणा से पहले आंसर-की वेबसाइट पर डाली जाएगी। इस पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद आयोग द्वारा विशेषज्ञ समिति से राय लेकर परिणाम घोषित किया जाएगा। इसकी शुरुआत प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रोग्रामर पद के लिए हुई परीक्षा से कर दी गई है। 

Complete Guide

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती: 15 तक घोषित होगा द्वितीय लेवल का रिजल्ट

जयपुर.पंचायती राज विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के द्वितीय लेवल का रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित होगा।
16 जिलों का संशोधित परिणाम जारी :
16 जिलों का प्रथम लेवल का संशोधित रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया। इसमें कट ऑफ लिस्ट की गलती सुधारी गई है। उधर, इस भर्ती परीक्षा में हाईकोर्ट के निर्देश पर बैठे अभ्यर्थियों के परिणाम रोक दिए गए हैं। ये कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद ही घोषित होंगे।


Complete Guide

Result of Jiwaji University Gwalior

Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders from Secondary Deptt.

logo


depdeppar
28-06-2012Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders(Download)

Transfer/Adjustment/Guest/Misc. Orders From primaray Deptt.


Directorate of Elementary Education, Haryana
(Plot No. 1B, Shiksha Sadan, Sector 5, Panchkula, Haryana 134109 (India))



28.06.2012Rationalization/Transfer List of JBT / HT / Guest Teachers(Download)

Special Recruitment Drive for Group ’C’ (persons with disabilities 2012)

Recruitment Rally in Indian Army



Recruitment Rally


Click here to download

Recruitment for B777/B747/B737 Type Rated Captain(P1) & First Officers(P2)



Recruitment for B777/B747/B737 Type Rated Captain(P1) & First Officers(P2)

RECRUITMENT OF HEAD CONSTABLE (RADIO OPERATOR) & ASSISTANT SUB INSPECTOR (RADIO MECHANIC) IN BSF

Posts of Staff Nurse In Chandigarh Administration & others

Posts in Indian Council of Medical Research

अब इंजीनियरिंग का सिंगल एंट्रेंस एग्जाम

नई दिल्ली. सरकार से तनातनी समाप्त करते हुए देश के सभी आईआईटी अपनी शर्तों पर साझा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के प्रस्ताव पर सहमत हो गए हैं। मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल की गैर-मौजूदगी में आईआईटी की ज्यादातर शर्तों को काउंसिल ने स्वीकार करते हुए बीच का रास्ता निकाला।



सिब्बल की एक मामले में चली कि साझा प्रवेश परीक्षा 2013 से ही होगी। आईआईटी में प्रवेश के लिए छात्रों को जेईई मेन और जेईई एडवांस दो परीक्षाएं देनी होंगी। जेईई-मेन दरअसल एआईईईई जैसा होगा। जबकि जेईई एडवांस का पेपर सेट करने से लेकर पूरी परीक्षा का स्वरूप आईआईटी ही तय करेंगे। इसका ढांचा तय किया जाना बाकी है।


विभिन्न शिक्षा बोर्ड के 20 परसेंटाइल श्रेष्ठ छात्र ही आईआईटी में दाखिला पाने के हकदार होंगे। अब साझा प्रवेश पर एनआईटी और ट्रिपल आईटी की अलग काउंसिल बैठक होगी। एनआईटी व अन्य संस्थानों के लिए एडवांस परीक्षा जरूरी नहीं होगी। यह संस्थान मेन परीक्षा की रैकिंग के आधार पर दाखिले ले सकते हैं। एनआईटी काउंसिल की बैठक 4 जुलाई को बुलाई गई है। जेईई एडवांस परीक्षा जेईई मेन के बाद होगी। इसमें चार हफ्ते का गैप होगा।


जेईई मेन में बैठने वाले छात्रों में से डेढ़ लाख अव्वल अभ्यर्थी, एडवांस परीक्षा के लिए क्वालीफाई करेंगे। काउंसिल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद आईआईटी स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष प्रो एमएम शर्मा ने बताया कि आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस के जरिए ही होगा। आईआईटी एडवांस में विभिन्न कटगरी की आल इंडिया रैंक के आधार पर आईआईटी में दाखिला दिया जाएगा। एडवांस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को आईआईटी में दाखिला तभी मिलेगा जब वे अपने बोर्ड के टांप 20 परसेंटाइल में शामिल होंगे।


जेईई एडवांस के लिए एक विशेष ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड होगा। एक ज्वांइट इम्पलीमेंटेंशन कमेटी भी होगी। जेएबी और जेआईसी जेईई मेन आयोजित करने वाली बॉडी से भी समन्वय स्थापित करेंगे। एमएम शर्मा ने कहा कि साझा परीक्षा का फार्मूला ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड की सिफारिशों के आधार पर ही तय हुआ।


काउंसिल बैठक में यह भी तय किया गया कि ज्वाइंट एडमीशन बोर्ड एक समूह का गठन करेगा जो काउंसिल ऑफ बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के साथ समन्वय स्थापित करेगा। यह समूह प्रतिशत और परसेंटाइल के अप्रोच के बारे में बताएगा। फार्मूले में ज्यादातर बातें वह तय हुई जो आईआईटी सीनेट और फैकल्टी के सदस्य चाहते थे।

Complete Guide

टॉप कॉलेजों में अब नहीं मिल पाएगा एडमिशन

नई दिल्ली। डीयू में दाखिले के लिए जारी पहली कटऑफ लिस्ट में ही टॉप कॉलेजों में पापुलर कोर्सेज में नो एंट्री का बोर्ड लगने जा रहा है।


इन कॉलेजों में एसआरसीसी, मिरांडा हाउस, हंसराज, खालसा व किरोड़ीमल कॉलेज का नाम मुख्य तौर पर शामिल है। गुरुवार को दाखिले का आखिरी दिन है और दो दिनों में जिस तरह से दाखिले हुए है उसे देखते हुए कॉलेज तैयारी कर रहे हैं कि दूसरी कटऑफ जारी ही न की जाए। इसलिए यदि अभी तक दाखिला नहीं लिया है तो आखिरी दिन दाखिला करा लें।


एसआरसीसी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.पीसी जैन ने बताया कि बी.कॉम ऑनर्स की कुल 501 सीटों के लिए 533 दाखिले हो चुके हैं और तीसरा दिन अभी बाकी है।


सामान्य श्रेणी में बी.कॉम ऑनर्स की 252 सीटों के लिए 295 दाखिले हो चुके हैं जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स में कुल 123 सीटों में शामिल सामान्य श्रेणी की 62 सीटों में से 53 भर चुकी है।


डॉ.जैन ने साफ किया कि बी.कॉम ऑनर्स में दूसरी कटऑफ में दाखिले बंद होना लगभग तय है जबकि इकोनॉमिक्स ऑनर्स की स्थिति गुरुवार को साफ होगी।


मिरांडा हाउस की प्रिंसिपल डॉ.प्रतिभा जौली ने बताया उनके कॉलेज में केमिस्ट्री, फिजिक्स व लाइफ साइंसेस सहित ज्योग्राफी, सोशलॉजी व राजनीति विज्ञान की दूसरी कटऑफ मुश्किल है।


कॉलेज में 947 सीटों के लिए दो दिन में ही 512 दाखिले हो चुके है। कैम्पस कॉलेजों में शुमार श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बी.कॉम प्रोग्राम व ऑनर्स, हंसराज कॉलेज में बी.कॉम ऑनर्स, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश, फिजिकल व लाइफ सांइसेस, किरोड़ीमल कॉलेज में सामान्य श्रेणी के लिए ज्योग्राफी व बी.ए. प्रोग्राम में ही दाखिले फुल होने जा रहे है। साफ है कि यहां भी दूसरी कटऑफ में ही नो एंट्री होने जा रही है।


दस फीसदी होते हैं अतिरिक्त दाखिले


एक से दूसरी कटऑफ के बीच कॉलेजों में दाखिलों की अदला-बदली से निर्धारित सीटें खाली न रह जाएं, इसका भी इंतजाम पहले ही कर लिया जाता है। नो एंट्री का बोर्ड लगाने वाले कॉलेज ऐसी स्थिति से निपटने के लिए निर्धारित सीटों से 10 फीसदी ज्यादा दाखिले करते हैं।


Complete Guide

12 हजार से भी अधिक बीएड सीटों पर कैंची

हिसार. मानकों पर खरा न उतरने वाले बीएड कॉलेजों में इस बार अतिरिक्त सीटों पर दाखिला नहीं हो पाएगा। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने केवल उन कॉलेजों को अतिरिक्त सीटों पर दाखिला देने की अनुमति दी है, जिनके पास नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) का बी ग्रेड सर्टिफिकेट है। इस फैसले से राज्यभर के कॉलेजों से बीएड की 12 हजार से अधिक सीटें समाप्त हो जाएंगी।





राज्य में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबंधित 450 एजुकेशन कॉलेज हैं। एनसीटीई ने मान्यता के समय इनमें सौ-सौ सीटें मंजूर की थी। एक साल बाद राज्य सरकार की अनुमति से सीटें बढ़ाए जा सकने के प्रावधान के चलते आज इन कॉलेजों में 61 हजार से अधिक सीटें हो चुकी है।


नैक की ग्रेडिंग पर अटका पेंच : शिक्षा का स्तर बनाए रखने के लिए नैक हर कॉलेज को एक्रीडिटेशन देती है। इस बार केवल वही बीएड कॉलेज अतिरिक्त सीटों पर एडमिशन कर पाएंगे जिनके पास नैक का कम से कम बी ग्रेड है। राज्य के 450 में से मात्र 68 कॉलेज इस शर्त को पूरा करते हैं। यानि अगले सत्र में 12 हजार से अधिक अतिरिक्त सीटों पर दाखिला नहीं हो पाएगा।


एमएड की सीटें भी होंगी प्रभावित : इस आदेश का असर एमएड की सीटों पर भी पड़ेगा। केयू के तहत 19 और एमडीयू के तहत 42 एमएड कॉलेज हैं। इनमें भी समय के साथ सीटों में वृद्धि हुई। अब जिस कॉलेज के पास नैक का बी ग्रेड सर्टिफिकेट नहीं है, वहां भी एमएड की अतिरिक्त सीटों पर दाखिला नहीं हो पाएगा। 
Complete Guide

Result of MDS University Rajasthan Ajmer

Entrance Test Result 2012 University of Hyderabad

              University of Hyderabad 
                                          Academic & Examinations





I.M.Sc.
Optometry & Vision Sciences
M.Sc.
* Physics 
* Ocean and Atmospheric Sci. 
* Health Psychology 
M.P.A
* Dance (KU/BH/FO) 
* Theatre Arts 
M.F.A.
* Painting/Print Making/Sculp 
* Art History
M.A. 
* Communication
M.B.A.
*
Health Care& Hospital Mgt 
PG Dip. 
* Health Communications 
* Health Fitness& Life Style Mgt 
Adv.PG Dip. 
Mineral Exploration 

M.Tech. 
Computational Techniques 
IC Technologies 
Bioinformatics 
Mineral Exploration
M.Phil. 
English 
Philosophy 
Hindi 
Telugu 
Urdu 
Applied Linguistics 
Translation Studies 
Comparative Literature 
Englishn Language Studies 
Dalit and Adivasi Studies 
Economics 
History 
Political Science 
Sociology 
Anthropology 
Regional Studies 
Social Excl.& Incl.Policy 
Indian Diaspora 
Cognitive Science 
Gender Studies 

M.Tech./Ph.D. 
Materials Engineering 
Nano Science & Technology 
M.Sc./Ph.D. 
Biotechnology
Ph.D. 
Mathematics 
Applied Mathematics 
Statistics - OR 
Computer Science 
Physics 
Chemistry 
Biochemistry 
Plant Sciences 
Animal Sciences 
Biotechnology 
Medical Sciences 
Adv. Computational Methods 

English 
Philosophy 
Hindi 
Telugu 
Urdu 
Applied Linguistics 
Translation Studies 
Comparative Literature 
Sanskrit Studies 
English Language Studies 
Dalit and Adivasi Studies
Economics 
History 
Political Science 
Sociology 
Anthropology 
Regional Studies 
Folk Culture Studies 
Social Excl.& Incl.Policy 
Indian Diaspora 
Sci. Tech. & Society Studies 
Human Rights 
Gandhian Economic Thoughts 
Dance 
Theatre Arts 
Communication 
Management Studies 
Materials Engineering 
Nano Science & Technology 
Earth and Space Sciences 
ACRHEM 
Psychology 
Cognitive Science 
Gender Studies 
Buddhist Studies
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...